हुंडई लग्जरी कार का सस्ता वैरिएंट अल्काजार प्रेस्टीज Exe लॉन्च, जानिए कीमत

0
204

नई दिल्ली। हुंडई (Hyundai) कंपनी ने अपनी 7 सीटर SUV अल्काजार (Alcazar) का नया बेस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.89 रुपए है। ये मौजूद बेस वैरिएंट से 55 हजार रुपए सस्ता है। यानी अब इस कार को आप कम कीमत में खरीद पाएंगे। इस नए वैरिएंट का नाम प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव (Exe Prestige) है।

हालांकि, कंपनी ने इस वैरिएंट से कई फीचर्स को हटा दिया है। अब ग्राहकों के पास अल्काजार को खरीदने के लिए कुल 7 वैरिएंट का ऑप्शन है। इसमें प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम, प्लेटिनम (O), सिग्नेचर और सिग्नेचर (O) शामिल हैं।

कीमत: हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज Exe की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए है। ये कीमत इसके 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की है। यदि आप इसके 6 और 7-सीटर डीजल मैनुअल वैरिएंट को खरीदे हैं तब उसके लिए 16.30 लाख रुपए देने होंगे। वहीं, 7-सीटर डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 17.77 लाख रुपए है।

अल्काजार प्रेस्टीज Exe का इंजन: माना जा रहा है कि प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव 4 कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें 6-सीटर के साथ 1.5L डीजल मैनुअल, 7-सीटर 1.5L डीजल मैनुअल, 7-सीटर 2L पेट्रोल मैनुअल और 7-सीटर 1.5L डीजल ऑटोमैटिक शामिल हैं। प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वैरिएंट में 6-सीटर लेआउट केवल डीजल मैनुअल के साथ उपलब्ध है।

अल्काजार प्रेस्टीज Exe के फीचर्स: रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां तक फीचर्स की बात है इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, TPMS, LED हेडलाइट्स, 4 स्पीकर, दो ट्वीटर, वॉयस कमांड, सिंगल माइक जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके डोर हैंडल अब डार्क क्रोम फिनिश के बजाय बॉडी-कलर्ड हैं। कंपनी ने इसमें से 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम गायब कर दिया है।