दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी में तेजी जारी, जानिए आज एक भाव

0
198

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई सुस्ती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 65 रुपये बढ़कर 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पीली धातु में आई तेजी के पीछे रुपये की कमजोरी एक अहम वजह रही।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूट गया था। विदेशी कोषों के भारत से निकासी करने से रुपये पर दबाव रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने की तरह चांदी में भी मजबूती का रुख रहा। चांदी 307 रुपये चढ़कर 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिवस पर चांदी 58,051 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी। सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में उछाल का दौर जारी है।

सोना वायदा तेज रहा
मंगलवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की जमकर लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोना 98 रुपये की तेजी के साथ 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत में 0.19 प्रतिशत की तेजी आई। इसमें 10,978 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,807.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर मांग में मजबूती के कारण कारोबारियों ने जमकर खरीदारी की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत (Silver Price) 237 रुपये की तेजी के साथ 58,725 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर महीने के लिए डिलीवरी का अनुबंध 237 रुपये या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। न्यूयॉर्क में चांदी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 19.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।