नई दिल्ली। डुकाटी (Ducati) कम्पनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट में एंट्री मारी है। इस सुपर बाइक कंपनी ने डुकाटी MG20 फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल (folding electric bicycle) पेश की है। यानी आप इसे फोल्ड करके एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इस MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल को सिटी राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक MG20 फोल्डिंग साइकिल की कीमत 1,663 डॉलर (करीब 1.29 लाख रुपए) है।
वाटरप्रूफ LCD पैनल : डुकाटी MG20 में मैग्नीशियम से बने फ्रेम, फोर्क और रिम्स लगाए गए हैं, जिससे साइकिल साइकिल का वजन हल्का हो जाता है। इसके अलावा हैंडलबार में एक वाटरप्रूफ LED पैनल लगाया गया है, जो राइडर को साइकिल कंट्रोल करने के कई सुविधा देता है। डुकाटी का दावा है कि साइकिल में लगे फ्रंट LED लैंप और पहियों पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स ओप्टिमल विजिबलिटी और सुरक्षा प्रदान करते हैं।
फोल्डिंग सिस्टम : पावर के लिए इसमें 36C 10.5Ah 378Wh सैमसंग बैटरी पैक मिलता है जिसे एक फ्रेम में बनाया गया है। इसे साइकिल के पिछले हिस्से में मौजूद 250W इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर राइडर को पैडल लगाने में मदद करती है। साइकिल में 2.125-इंच क्रॉस-सेक्शन टायर्स के साथ 20-इंच के पहिए मिलते हैं। डुकाटी का दावा है कि ये पहिए एक फोल्डिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जो बहुत कम जगह लेता है। इससे ऑनर को फ्लेक्सिबलिटी मिलती है।
सिंगल चार्ज पर 50Km की रेंज: कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को एक बार चार्ज करने के बाद 50km तक का सफर तय कर सकते हैं। डुकाटी MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन स्लीक और एक एयरोडायनेमिक जैसा लगता है। साइकिल में मजबूत रिम्स लगी हुई हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का एक डिजाइन मोटरसाइकिल जैसे पहिए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका डिजाइन और मेटेरियल इसे चुस्त और हल्का बनाता है, जिसके चलते इसे हैंडल करना आसान हो जाता है।