एनएसई ने गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कारोबार के लिए समय बढ़ाया

0
710

नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार के बाद अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 17 अक्तूबर को धनतेरस के अवसर पर कारोबारी सत्र का समय बढ़ाने की घोषणा की है। एनएसई ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेड फंडस (ईटीएफ) और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिये कारोबारी सत्र के घंटों को बढ़ाकर सात बजे तक कर दिया है।  

इसके अतिरिक्त, एनएसई 19 अक्तूबर को दिवाली के दिन शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे (एक घंटे) तक मुहूर्त कारोबार का आयोजन करेगा। एनएसई ने आगे कहा कि शेयर बाजार केवल गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिये बढ़े कारोबारी सत्र का आयोजन करेगा।    

पिछले हफ्ते बंबई शेयर बाजार ने भी इस तरह का कदम उठाया था। देश में धनतेरस, दिवाली और अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इसे देखते हुये कारोबारी सत्र बढ़ाने का फैसला लिया गया है।