2022 KTM RC390 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
144

नई दिल्ली। KTM India कम्पनी ने सप्तमवार को 2022 RC390 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले साल ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। दूसरी जनरेशन की KTM RC390 की कीमत 3,13,922 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत लगभग 35,000 रुपए ज्यादा है।

बुकिंग: 2022 KTM RC390 के लिए बुकिंग KTM डीलरशिप पर पहले से ही शुरू हो चुकी है। पुराने मॉडल के मुकाबले में नई RC390 अपडेटेड डिजाइन के साथ आती। युवाओं को इसका अल्ट्रा-स्पोर्टी और रेजर-शार्प लुक काफी पसंद किया जाता है।

इंजन: ऑस्ट्रियाई ब्रांड नई जनरेशन की RC390 दो कलर स्कीम केटीएम ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू के साथ आती है। इसमें 373 cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड BSVI कंप्लेंट लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ DOHC सेटअप दिया गया है।

फीचर्स: नई RC390 में सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, रिडिजाइन किए गए बॉडी पैनल, नई सीट डिजाइन, हीट शील्ड के साथ साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, फाइव-स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील, 13.7-लीटर फ्यूल टैंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए बॉडी ग्राफिक्स जैसे फीचर्स दिए गए है।