कोटा। कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के भवन निर्माण का भूमि पूजन आज बांरा रोड स्थित कोरल पार्क में संपन्न हुआ। कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि भूमि पूजन समारोह एलेन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ,कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं शुभम ग्रुप के निदेशक दीपक राजवंशी ने किया।
इस अवसर पर एलेन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थान में बाहर से आने वाले छात्रों के लिए बेहतरीन शैक्षणिक माहौल में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य कोटा से ज्यादा से ज्यादा छात्रों का चयन हो और उसके लिए हॉस्टल व्यवसायी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरल पार्क स्थित सुपथ कैंपस में लगभग 32 हजार विद्यार्थियों की क्षमता है। परंतु यहां पर आसपास छह हजार विद्यार्थियों की रहने की सुविधा है। जैसे-जैसे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी या आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी बढ़ानी होगी। हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोटा मे आने वाले विद्यार्थी बिल्कुल भी परेशान ना हो।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि अभी तक हम सभी का प्रयास रहा है कि कोटा में कोचिंग के लिए आ रहे विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं मिले। हर क्षेत्र में विद्यार्थी अपने आपको रिलैक्स महसूस करें। उन्होंने कहा कि आज शहर के सभी क्षेत्रों में कोचिंग चल रहे हैं। इससे पूरे शहर के समुचित विकास के साथ-साथ यहां की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। कोटा व्यापार महासंघ शहर को समस्या रहित और विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए महासंघ की सभी 150 संस्थाएं एकजुट हैं।
कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा जनहित में भवन निर्माण कर यहां रहने वाले छात्रों के लिए चिकित्सा सुविधा, निशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।
शुभम ग्रुप के निदेशक दीपक राजवंशी ने कहा कि कोटा में लैंड मार्क, कोरल पार्क जैसे नए कोचिंग क्षेत्र अपनी भव्यता एवं सुविधाओं के साथ-साथ शैक्षिक माहौल के लिए अपनी अलग से पहचान रखते हैं। कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को मुख्य रूप से चिकित्सा सुविधा व निशुल्क आवास सुविधा से निर्धन छात्र- छात्राओं को संबल मिलेगा। हम चाहते हैं कि हॉस्टल और आसपास का क्षेत्र स्वच्छ और सुरक्षित हो ताकि विद्यार्थी घर की तरह यहां पर अपनापन महसूस कर सकें। हॉस्टल संचालकों व कर्मचारियों को फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग मोटिवेशनल सेमिनार से अवगत कराया जाएगा ताकी की कोटा में आने वाले छात्र छात्राओं को अच्छा माहौल मिल सके।