अरुंधती की जगह रजनीश कुमार होंगे एसबीआई के नए चेयरमैन

0
649

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अगले चेयरमैन रजनीश कुमार होगें। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। रजनीश कुमार फिलहाल एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रजनीश एसबीआई में अरुंधती भट्टाचार्या की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इसी हफ्ते खत्म हो रहा है।

कौन हैं रजनीश कुमार: साल 2015 में रजनीश नेशनल बैंकिंग ग्रुप में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए थे, इससे पहले वह एसबीआई के मर्चेंट बैंकिंग विभाग और एसबीआई कैपिटल मार्केट को हेड कर चुके हैं। रजनीश ने साल 1980 में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के तौर पर एसबीआई ज्वाइन किया था।

भट्टाचार्या को 2016 में मिला था सेवा विस्तार: एसबीआई की मौजूदा चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्या को साल 2016 में सेवा विस्तार दिया गया था। भट्टाचार्य ने साल 2013 में इस पद को संभाला था। साल 2016 में उनको मिला एक साल का एक्सटेंशन इस हफ्ते समाप्त होने जा रहा है। अरुंधति भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन रही हैं। एसबीआई की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने से पहले अरुंधती एसबीआई कैप की चेयरमैन थीं।