Honor Magic 4 Lite फोन 6GB RAM एवं 66W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

0
148

नई दिल्ली। ऑनर का 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला लेटेस्ट फोन Honor Magic 4 Lite को चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन Honor X9 5G और Honor X30 हैंडसेट का रीब्रांडेड वर्जन है, जिन्होंने क्रमशः मलेशिया और चीन में अपना डेब्यू किया है।

ऑनर मैजिक 4 लाइट एक स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है और एक 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.81-इंच LCD डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, और जैसा की हम बता चुके हैं फोन 66W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी से लैस है।

कीमत: कंपनी ने फिलहाल इस फोन को फ्रांस में लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा किया जाना बाकी है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हैंडसेट को फिलहाल फ्रांस में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

पिछले महीने, कंपनी ने Honor X9 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो मलेशिया में MYR 1300 (लगभग 23,400 रुपये) में ऑनर मैजिक 4 लाइट के समान स्पेक्स को स्पोर्ट करता है। ऑनर ने अभी तक भारत सहित फ्रांस के बाहर के बाजारों में स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना की घोषणा नहीं की है।

Honor Magic 4 Lite की स्पेसिफिकेशन
जीएसएमएरेना की एक रिपोर्ट के अनुसार, Honor Magic 4 Lite के स्पेसिफिकेशन कंपनी के Honor X30 और Honor X9 5G स्मार्टफोन जैसे ही हैं। ऑनर मैजिक 4 लाइट में 6.81 इंच का FHD+ (1080×2388 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB RAM के साथ जोड़ा गया है।

ऑनर मैजिक 4 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी है।

स्मार्टफोन को 128GB इनबिल्ट स्टोरेज फीचर के लिए लिस्ट किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन 4800mAh की बैटरी पैक करता है और कंपनी के अनुसार 66W ऑनर सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।