दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ सस्ता; चांदी में तेजी, जानिए आज के भाव

0
157

नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोमवार को सोना (Gold Price) 50 रुपये की गिरावट के साथ 51,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 75.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इसके रुख के उलट चांदी की कीमत (Silver Price) 187 रुपये की बढ़त के साथ 66,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में तेजी के बावजूद रुपये के मूल्य में सुधार होने के कारण दिल्ली में 24 कैरट सोने के हाजिर भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।’’ उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस था।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया। इससे सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध का भाव 116 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,228 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 62 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,932.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया। इससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई आपूर्ति वाला अनुबंध 277 रुपये या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 6,558 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।