Nokia C01 Plus स्मार्टफोन का नया वेरियंट 6,199 रुपये कीमत पर लॉन्च

0
202

नई दिल्ली। सितंबर में लॉन्च हुए Nokia C01 Plus स्मार्टफोन का अब नया वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। नया वेरिएंट आ जाने के बाद अब यह नोकिया फोन कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले, 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट व रियर में फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत: नोकिया Nokia C01 Plus स्मार्टफोन के नए वेरिएंट (2GB + 32GB) की कीमत 6,799 रुपये है। जबकि इसके पुराने वेरिएंट 2GB + 16GB को 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत अब 6,299 रुपये है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा Nokia.com से भी खरीदा जा सकता है। Jio ग्राहकों को 600 रुपये का ‘इंस्टेंट प्राइस सपोर्ट’ मिल रहा है, जो फोन की कीमत को 5,699 रुपये और 6,199 रुपये बना देता है। इसके अलावा, 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने वाले Jio ग्राहक Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip पर 4,000 रुपये तक का बेनिफिट्स भी पा सकेंगे।

स्पेसिफिकेशंस: स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB तक स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा है। Nokia C01 Plus में पीछे की तरफ f/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरों को एलईडी फ्लैश सपोर्ट मिलता है। इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के अलावा फेशियल रिकग्निशन का फीचर मिलता है। फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है।