OnePlus Nord 2T भारत में जल्द ही होगा लॉन्च, कम बजट में जोरदार फीचर्स मिलेंगे

0
158

नई दिल्ली। OnePlus Nord 2T स्‍मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी है । OnePlus Nord 2T को इंपोर्ट डेटाबेस लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। OnePlus Nord 2T स्‍मार्टफोन के बैक पैनल पर ‘क्लासिक OnePlus सैंडस्टोन फिनिश’ की वापसी हो सकती है। इसके अलावा, अपकमिंग वनप्लस डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत भी सामने आ गयी है।

स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord 2T 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ पंच-होल कटआउट, 2400×1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz ताज़ा दर के साथ आने के लिए कहा गया है। इसे MediaTek Dimensity 1300 द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर चलने की संभावना है।

OnePlus Nord 2T में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक करने की बात कही गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और संभवत: 3.5 मिमी ऑडियो जैक होने की संभावना है।

कैमरा की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2T में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे होंगे, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, f / 1.9 अपर्चर, f / 2.25 अपर्चर वाला 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP होगा। f/2.4 मोनोक्रोम सेंसर। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर होने की उम्मीद है।

संभावित कीमत
भारत में OnePlus Nord 2T का लॉन्च अप्रैल-मई के बीच हो सकता है और इसकी कीमत 30,000-40,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके अतिरिक्त, OnePlus Nord 2T बेस वेरिएंट के 30,000 रुपये से कम में डेब्यू करने की उम्मीद है। वनप्लस की योजना नॉर्ड 2 को वनप्लस नॉर्ड 2 टी से बदलने की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी OnePlus Nord 2T की कीमत कैसे तय करती है, क्योंकि OnePlus Nord CE 2 लाइट की कीमत भी लगभग 25,000 रुपये बताई जा रही है।