मुंबई। शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,491.06 (2.74%) अंक गिरकर 52,842.75 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 382.20 (2.35%) की गिरावट के साथ 15,863.15 पर पहुंच गया। फरवरी से लेकर अब तक निवेशकों को शेयर मार्केट में 30 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
बाजार में बड़ी गिरावट आने से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,46,79,421 करोड़ रुपए था। वहीं, सोमवार को बाजार खुलते ही सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण घटकर करीब 2,40,78,200 करोड़ रह गया है। इस तरह निवेशकों को झटके में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक नुकसान हो चुका है।
इंट्रा-डे ट्रेड में 2000 पॉइंट तक फिसला सेंसेक्स
इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स करीब 2000 पॉइंट गिरकर 52,367 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, आईटीसी और टाटा स्टील में खरीदारी के कारण इसमें मामूली सुधार हुआ और यह 1,491 अंक या 2.74% की गिरावट के साथ 52,843 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 382 अंक या 2.35% की गिरावट के साथ 15,863 पर बंद होने से पहले 15,711 का इंट्रा-डे लो बनाया। दोनों सूचकांक अब पिछले साल अक्टूबर में अपने रिकॉर्ड उच्च शिखर से 15% नीचे हैं।
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा डॉलर
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे की कमजोरी के साथ 76.93 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 76.16 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस साल रुपए में अब तक 3.60% की गिरावट आ चुकी है।