108MP कैमरे वाला Redmi Note 11S फोन 15,500 रुपये में खरीदने का आखिरी मौका

0
154

नई दिल्ली। Redmi Note 11S आपके लिए सस्ते में खरीदने का सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। एक्सचेंज डेज सेल के आखिरी दिन आप इस फोन को Mi Exchange के तहत 15,500 रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन की खरीद पर 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। फोन तीन वेरियंट में आता है और इसकी शुरुआती कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 16,499 रुपये है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 90Hz और टच सैंप्लिंग रेट 180Hz है। रेडमी का यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के UFS2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।