कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि बैंक अब अन्य बैंको के लोन को भी टेक ओवर करेगा। यदि किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य बैंक व फाइनेस कम्पनी में ऋण बकाया है और यदि वह उस ऋण को कम दर पर नागरिक सहकारी बैंक में करवाना चाहता है तो बैंक अब जनता के के लिए यह सुविधा भी प्रदान करेगा। यह निर्णय रावतभाटा रोड स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक में लिया गया।
लघु उद्योग को देंगे आर्थिक सम्बल
अध्यक्ष बिरला ने बताया कि नागरिक सहकारी बैंक सदैव जनता के साथ रहा है। अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए बोर्ड ने लघु उद्योगो के लिए ऋण देने की स्वीकृति दी है। बिरला ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उघोग प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण वितरित किए जाऐंगे। व्यवसाय के विस्तार के लिए बैंक ने 2 करोड तक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र से स्वीकृत लोन के साथ 5% से 8% तक की सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी।
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में नए सदस्यों की स्वीकृति, साईबर सिक्यूरिटी,आय-व्यय पर विचार, अवधि पार ऋण व एनपीए की समीक्षा, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व जमाओं एवं एडवांस पर चर्चा की गई। इसके उपरांत ऋण बैठक में 43 सदस्यों को 4 करोड 20 लाख रुपये के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है। संचालक मंडल की बैठक में नए 104 सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई। बिरला ने बताया कि बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैै दिसम्बर माह में अंत हुए माह में बैंक का लाभ 8.33 करोड रुपये रहा।
साईबर सिक्यूरिटी रिजर्व
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के अनुसार साईबर सुरक्षा की दृष्टि से बैंक को फण्ड बनाने का सुझाव दिया गया है। जो साईबर क्राईम एवं सिक्यूरिटी के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस फण्ड का प्रावधान लाभ -हानि खाते से प्रतिवर्ष बैंक के आकार अनुसार निश्चित दर से किया जाएगा।
संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा एवं संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, सुरेशचन्द्र काबरा, राकेश जैन, ओम प्रकाश मेहरा, महावीर सुवालका, कमलेश ऋषि एवं वरिष्ठ बैंक अधिकारी बिहारी लाल दाधिच उपस्थित रहे।