मुंबई। ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच घरेलू शेयर बाजर की शुरुआत आज बुधवार को बेहद सुस्त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज महज 4 अंकों के फायदे के साथ 58,122 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17323 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
10:00 बजे: शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में भी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स अब 305 अंक टूट चुका है और 57800 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 91 प्वाइंट गिरकर 17233 के स्तर पर आ गया है।
शुरुआती कारोबार में बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 30 अंकों की बढ़त के साथ 58147 पर पहुंच गया और निफ्टी में 12.05 अंकों की तेजी दिखी। इस दौरान निफ्टी 50 के 25 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्र, आईटीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक हरे निशान पर कारेाबार कर रहे थे।
मंगलवार को 166 अंक टूटकर बंद हुआ बाजार
शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और कोटक बैंक में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया।
बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ।
कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की वरिष्ठ शोध विश्लेषक लिखिता चेपा ने कहा, ”एशिया के अन्य बाजारों में नकारात्मक धारणा का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 के नये स्वरूप आमीक्रोन को लेकर बयान तथा फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक को देखते हुए निवेशकों में थोड़ी चिंता है।”