होंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडीशन लॉन्च, जानें फीचर्स एवं कीमत

0
612

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने मंगलवार को Honda Activa 125 Premium Edition (एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन) को लॉन्च किया है। Honda Activa 125 (होंडा एक्टिवा125) भारतीय दोपहिया उद्योग में नए बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन नियमों का पालन करने वाला पहला स्कूटर है। इसने अपने सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स को लॉन्च किया है।।

प्रीमियम डिजाइन: फ्रंट कवर से लेकर साइड पैनल तक एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन का ड्यूल टोन बॉडी कलर इसके शानदार स्टाइल और भव्य लुक में इजाफा करता है। अपने नए अवतार के साथ सड़क पर आकर्षक दिखने वाला यह प्रीमियम एडीशन ब्लैक इंजन और ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आता है। खूबसूरती से डिजाइन किए गए एलईडी हैड लैम्प न सिर्फ ड्यूल टोन कलर का आकर्षण बढ़ाते हैं, बल्कि इस शानदार स्कूटर को स्लीक और बोल्ड स्टेटमेंट भी देते हैं। इसके अलावा बॉडी कलर्ड ग्रैबरेल और स्टाइलिश टेल लैम्प के साथ प्रीमियम ग्राफिक्स स्कूटर को और भी अधिक बेहतरीन बनाते हैं, वहीं एक्टिवा125 एम्बॉसिंग इसे एलीगेंट रियर स्टांस देती है।

कलर और कीमत: एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन 2 ड्यूल कलर विकल्पों में उपलब्ध है- पर्ल अमेजिंग व्हाईट और मैट मैग्नीफिसेन्ट कॉपर मैटेलिक तथा मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक। दिल्ली में इसके ड्रम एलॉय की एक्स-शोरूम कीमत 78,725 रुपये और डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 82,280 रुपये है। 

एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन को लॉन्च करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर- सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “लाखों भारतीयों के लिए सच्चे साथी के रूप में एक्टिवा देश भर में दो पहिया उपभोक्ताओं की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता रहा है। एक्टिवा125 प्रीमियम एडीशन के लॉन्च के साथ हम भव्य और प्रीमियम स्टाइल तथा शानदार डिजाइन एवं कलर स्कीम लेकर आए हैं।”