कोटा। तलवंडी व्यापार संघ का दीपावली एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह शनिवार को इन्द्रा विहार विकास सोसायटी हॉल में आयोजित किया गया । इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल में सर्वाधिक व्यापारिक वर्ग एवं उसका आश्रित स्टाफ एवं कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। अब कोरोना पुनः दस्तक दे रहा है। उन्होंने शहर के सभी व्यापारियों को आह्वान किया है कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को टालने के लिए सावधानी एवं सतर्कता बरतें।
जैन व माहेश्वरी ने कहा कि राज्य में सर्वाधिक बर्बादी कोटा शहर की अर्थव्यवस्था की हुई है। खासकर नये कोटा क्षेत्र के बाजारों एवं हॉस्टल व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। कोटा व्यापार महासंघ ने कोरोना काल में जनजागृति वैक्सीनेशन एवं जन सेवा में कोई कमी नहीं रखी जिसमें महासंघ के सभी 150 व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने कहा शहर के व्यापारी सदैव सामंजस्य बैठाकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ शहर में सजग प्रहरी के रूप में कार्य करता है। महासंघ का कोटा के बाजारों से लेकर कोचिंग संस्थानों को खुलवाने एवं कोरोना काल में जन सेवा एवं वैक्सीनेशन कैंप लगवाने और जन जागृति अभियान में प्रशासन को पूरा सहयोग रहा है।
उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वह साइबर क्राइम अपराधियों से बचें। अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें। साथ ही शटर के बीच में इंटरलॉक लगवाएं। जैन ने कहा कि बाहर से आए कोचिंग विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
वार्ड पार्षद विवेक राजवंशी गोपालराम मंडा, योगेश राणा, संजय विजय एवं भानु प्रताप सिंह ने कहा कि नए कोटा में क्षेत्रीय व्यापार संगठनों, हॉस्टल एसोसिएशन कोचिंग संस्थानों एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नये कोटा क्षेत्र को समस्या रहित बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लाखों की संख्या में कोचिंग विद्यार्थी भी निवास करते हैं, उनकी भी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र दुबे एवं सचिव कैलाश मंगल ने कहा कि कोरोना काल में कोटा व्यापार महासंघ का हमें सदैव भरपूर सहयोग मिला है। लेकिन जो नुकसान हुआ है उसकी अभी तक भी पूरी तरह से भरपाई नहीं हो पाई है। इस अवसर पर संस्था की ओर से दीपावली पर बिना अतिक्रमण के दुकानें सजाने पर व्यापारी तरुण कुमार एवं कपिल शर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।