दिल्ली बाजार/ डीओसी का आयात मार्च तक खोलने से सोयाबीन तेल-तिलहन में गिरावट

0
284

नयी दिल्ली। पॉल्ट्री कंपनियों की मांग को ध्यान में रखकर 31 मार्च तक तेल रहित खल (डीओसी) के आयात को खोलने से देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोयाबीन दाना सहित अन्य कई खाद्य तेल- तिलहनों के भाव नरमी का रुख दर्शाते बंद हुए। सामान्य कारोबार के बीच कुछ तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार ने देश में सोयाबीन के तेल रहित खल की कमी को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक इसके आयात को खोल दिया है जिसके कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव टूटे। सोयाबीन तिलहन में गिरावट आने के बीच सोयाबीन तेल के साथ-साथ बाकी तेल-तिलहनों के भाव भी दबाव में आ गये जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.2 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की तेजी थी। लेकिन ठंड के मौसम में हल्के तेलों की मांग होने के बीच सीपीओ जैसे जाड़े में जमने वाले तेल की मांग प्रभावित होने से सीपीओ के भाव में नरमी रही। दूसरी ओर पामोलीन की व्यावसायिक मांग के कारण इसके भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

मंडियों में आवक के बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव भी गिरावट के साथ बंद हुए जबकि मूंगफली के सस्ता होने के कारण बिनौला की मांग प्रभावित होने से बिनौला तेल कीमत में भी गिरावट आई।सूत्रों ने बताया कि सरसों तेल-तिलहन कीमतों में भी गिरावट रही। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,720 – 8,750 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,800 – 5,885 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 – 1,995 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 17,100 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,665 -2,690 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,745 – 2,855 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,380 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,030 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,800 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,100 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,750 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 6,300 – 6,350, सोयाबीन लूज 6,250 – 6,300 रुपये।