Google भी उतारेगा अब फोल्डेबल स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले हुई कैमरा डीटेल लीक

0
247

नई दिल्ली। फोल्डेबल फोन का क्रेज धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है और कंपनियां भी अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को करने की तैयारी में लगी हैं। अब तक सैमसंग और हुवावे के अलावा कई दूसरी कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में अगला नाम Google का है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसी बीच आई एक रिपोर्ट में कंपनी के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में अहम जानकारी दी गई है। 9to5Google की मानें तो गूगल का पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो में ऑफर किया जाने वाला कैमरा नहीं ऑफर किया जाएगा।

गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tensor चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें मिलने वाला कैमरा सेटअप पिछले पिक्सल डिवाइसेज के मुकाबले काफी शानदार है। रिपोर्ट में गूगल कैमरा APK फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा गया है कि फोल्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन का कोडनेम ‘Pipit’ है और इसमें पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 5 का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह कैमरा 12.2 मेगापिक्सल (सोनी IMX363 सेंसर) का है, जिसे पहले पिक्सल 3 में भी देखा जा चुका है।

माना जा रहा है कि प्राइमरी कैमरा के अलावा फोन में एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर भी ऑफर किया जा सकता है। यह सेंसर फोन के फोल्ड होने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा इस अपकमिंग फोन में 8 मेगापिक्सल के इनर और आउटर कैमरा भी मिल सकते हैं। सेल्फी के लिएं कंपनी इस फोन में पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो वाला फ्रंट कैमरा ही ऑफर कर सकती है।