बिना ग्रुप बनाएं WhatsApp पर एक साथ कई यूजर्स को कैसे भेजें मैसेज, जानिए

0
257

नई दिल्ली। अगर आप WhatsApp पर बिना ग्रुप बनाएं एक साथ कई सारे यूजर्स को मैसेज भेजने का रास्ता तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है। क्योंकि आज हम आपको यहां WhatsApp के ऐसे खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप 10 नहीं 20 नहीं बल्कि एक साथ 256 यूजर्स को मैसेज भेज पाएंगे। आइए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में विस्तार से…

फॉलो करें स्टेप्स :-

  • वाट्सऐप ओपन करें
  • अब राइट साइड में मोर ऑप्शन पर क्लिक करें
  • न्यू ब्रॉडकास्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उन कॉन्टैक्ट्स का चुनाव करें, जिन्हें आप एक साथ बिना ग्रुप बनाए मैसेज भेजना चाहते हैं
  • इतना करके चेकमार्क पर क्लिक करें
  • अब एक लिस्ट तैयार हो जाएगी और Broadcast List फीचर अपने आप लिस्ट में मौजूद उन सभी यूजर्स को मैसेज भेज देगा

WhatsApp में आने वाला है यह फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp अपने खास फीचर Message Reactions पर काम कर रहा है। इस फीचर को हाल ही में iOS के बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया था। अब यह फीचर एंड्राइड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। इस फीचर के आने पर यूजर्स मैसेज पर इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।