नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत इस साल अप्रैल के मध्य में 65,000 डॉलर के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। उसके बाद इसमें गिरावट आई है और अभी यह 47,750 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रही है। लेकिन जानकारों का कहना है कि अगले साल इसकी कीमत 1,00,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। यानी एक साल में इसकी कीमत दोगुना हो सकती है।
पिछले कुछ हफ्ते बिटकॉइन निवेशकों के लिए चिंताजनक रहे हैं। लेकिन कई पेशेवर निवेशकों का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतारचढ़ाव होता रहता है और इस तरह की गिरावट से स्थिति में सुधार आएगा। उनका कहना है कि बिटकॉइन की कीमत फिर नए रेकॉर्ड पर पहुंचेगी। बिटकॉइन में कोई सेंट्रल अथॉरिटी नहीं है और कोई सेंट्रल बैंक इसे मैनेज नहीं कर रहा है। यही वजह है कि इसकी कीमत में भारी उतारचढ़ाव आता है।
अभी कितना है रेट
इस साल अप्रैल में जब बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर पहुंची थी तो कई क्रिप्टो इनवेस्टर्स ने अपनी निवेश नीति में बदलाव करते हुए बिटकॉइन पर हाथ आजमाया। बिटकॉइन की कीमत पूरी तरह निवेशकों और ट्रेंड्स पर निर्भर है। यही वजह है कि आने वाले साल में इसकी कीमत 1,00,000 डॉलर तक जा सकती है। इसका कारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स इसे अपनाने में लगे हुए हैं।
क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन दोपहर बाद 2 बजे 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 47,727 डॉलर यानी 36,79,274 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ethereum) 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 3352.52 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इस बीच AXS की कीमत में 39.82 फीसदी की तेजी आई है। ADX में 21.56 फीसदी, FRONT में 16.64 फीसदी और POLY में 16.04 फीसदी तेजी आई है।