रीट अभ्यर्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखेगा कोटा, महासंघ ने दिलाया भरोसा

0
246

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर ने एक बैठक कर 26 सितम्बर को कोटा में रीट परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों का ध्यान रखने की अपील की है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ ने अपनी 150 संस्थाओं को संदेश दे दिया है कि 50 हजार परीक्षार्थी जो रीट की परीक्षा देने कोटा आ रहे हैं, उनको कोई भी असुविधा नहीं हो। उसके लिए हम सभी प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी संस्थाओं ,स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजों से अपील की है कि वह शहर में उनका स्वागत करें ।

इस अवसर पर बैठक में मौजूद इंद्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा एवं सचिव अशोक लड्ढा ने 1500 वर्ग फ़ीट में फैले अपने भवन में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था करने की बात कही । जैन समाज के महावीर जैन एवं आरपी जैन ने कहा कि हमारे समाजों द्वारा भी ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उद्यमी सुरेश मित्तल ने आश्वस्त किया कि हम एक टीम बनाकर सहयोग करेंगे ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि कोरोना बिल्कुल प्राय: समाप्त हो गया है और सभी तरह की गतिविधियां पूर्व की भांति चालू हो गयी है। इसलिए रात्रि 8:00 बजे बाजार बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। अतः हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इस समय सीमा को समाप्त किया जाए। ताकि सभी का व्यापार सुचारू रूप से चल सके।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया है कि 52000 परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों के लिए सभी हर तरह के सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने व्यापार महासंघ को आश्वस्त किया कि सरकार जल्द ही इस मामले में कोई फैसला लेगी। हमने इसकी अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी है।