कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक व सेशन-4 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने फिर श्रेष्ठता साबित की है।
एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया एलन के 17444 स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इसमें 10298 क्लासरूम कोचिंग से तथा 7146 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। इसके साथ ही टॉप-50 में एलन के 22, टॉप-100 में 43 स्टूडेंट्स, टॉप-200 में 81 तथा टॉप-500 में 159 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
एलन के 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 18 स्टूडेंट्स स्टेट टॉपर्स रहे। रिजल्ट्स में 18 स्टूडेंट्स को रैंक-1 घोषित किया गया। इसमें 6 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम से है जो कि अंशुल वर्मा, सिद्धान्त मुखर्जी, मृदुल गोयल, काव्या चौपड़ा, पुलकित गोयल और गुराम्रित सिंह है। टॉप 10 में आल इंडिया रैंक-7 पर जैनिथ मल्होत्रा, रैंक-8 पर प्रथम गर्ग तथा रैंक 10 पर अनन्त किदाम्बी ने स्थान हासिल किया।