पांच दिन के संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर कोटा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

0
275

आज भीलवाड़ा में भिक्षु महोत्सव में भी होंगे सम्मिलित

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पांच दिन के संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर शनिवार तड़के कोटा पहुंचे। पांच दिवसीय यात्रा के दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा आमजन से भी मिलेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचे। वे शनिवार सुबह 7.30 बजे सड़क मार्ग से भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे, जहां वे तेरापंथ समाज की ओर से आयोजित भिक्षु महोत्सव में भाग लेंगे तथा आचार्य महाश्रमण के दर्शन करेंगे।

भीलवाड़ा से लौटते समय जहाजपुर में वे मुनि सुव्रतनाथ (स्वस्तिधाम) दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मुनि सुव्रतनाथ तथा स्वस्तिभूषण माताजी के दर्शन करेंगे। शाम 7 बजे वे रोटरी क्लब राउण्ड टाउन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

स्पीकर बिरला रविवार सुबह कैंप कार्यालय में आमजन से मिलेंगे। वे सुबह 11 बजे नवगठित अन्तरराष्ट्रीय पोरवाल वैश्य महासम्मेलन के पद्भार ग्रहण व शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। वे सोमवार दोपहर 1 बजे अखिल राजस्थान गुजराती समाज कोटा द्वारा विविध सामाजिक संस्थाओं के सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को बूंदी में दोपहर 1 बजे ‘‘दिशा‘‘ की बैठक में भाग लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उसी दिन दोपहर 2 बजे सथूर गांव में सोमाणी परमार्थ भवन का लोकार्पण भी करेंगे।