कोटा नागरिक सहकारी बैंक एकल खिडकी योजना: 1 माह में 70 लाख के ऋण मंजूर

0
552

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की विपदा के समय शुरू की गई एकल खिडकी योजना को कोटा की जनता ने दोनों हाथों से स्वीकार किया है। नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि बैंक संचालक मंडल एवं ऋण कमेटी की बैठक में गुरूवार को एक करोड से अधिक ऋण पत्रावलियां थी, जिसमें से पूर्ण पत्रावलियों के 70 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए। बिरला ने कहा कि 7 अगस्त को योजना लागू की गई थी और 26 अगस्त तक 1 करोड से अधिक ऋण के आवेदन प्रधान कार्यालय में स्वीकृति के लिए आ गए ।

प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि बोर्ड बैठक में सदस्य स्वीकृति, आय—व्यय, बैंक की जमाओं एवं ऋणों पर ब्याज, अवधि पार ऋण बकाया वसूली की समीक्षा करते हुए बैंक हित में आवश्यक निर्णय लिए गए। बैरवा ने बताया कि बैठक में 26 नए सदस्यो को स्वीकृति मिली तथा 107 सदस्यों की हिस्सा राशि वापसी कि स्वीकृति देते हुए 73 सदस्योंं की सदस्यता खारिज की गई। इसके उपरान्त ऋण कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 70 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए एवं माह में दो बार ऐसी बैठक लेने का निर्णय किया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा एवं संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, ऐश्वर्या जैन, ओम प्रकाश मेहरा, सुरेश काबरा, महावीर सुवालका, राकेश जैन, रामदुलारी एवं कमलेश ऋषि व नवनीत जाजू, वरिष्ठ बैंक अधिकारी बिहारी लाल दाधीच उपस्थित रहे।

जनहित में लागू की योजना
नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि वर्तमान में आर्थिक परेशानी व मंदी का असर है, ऐसे में अपने व्यवसाय एवं अन्य जरूरतों के लिए बैंक ने एकल खिडकी योजना को लागू किया है। इसका अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। लोग इससे लाभांवित हो रहे हैं। इस योजना को और अधिक सरल बनाने का प्रयास बैंक करेगा।

सभी प्रकार का ऋण बैंक 15 दिन में
बिरला ने बताया कि मकान क्रय/निर्माण ऋण, व्यापारिक ऋण, बंधक ऋण, वाहन या टर्म लोन सहित किसी प्रकार का ऋण बैंक 15 दिन में वितरित कर देगा। इसके लिए ऋण कमेटी की बैठक हर माह में दो बार आयोजित की जाएगी। बैंक ने 6 सदस्य टीम का गठन किया है, जो लोन फार्म भरवाने से ऋण प्राप्ति तक के सभी कार्य करेंगी। बिरला ने बताया कि बैंक आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य कर रहा है। यह प्रदेश का सबसे बडा कॉपरेटिव अर्बन बैंक है।