पेट्रोल-डीजल के दाम में आज 15 पैसे की गिरावट

0
317

नई दिल्ली। भारी आलोचना के बाद सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का ऐलान किया। आज पेट्रोल की कीमतों में जहां 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की है, वहीं डीजल भी 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया। इससे पहले कल दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन उससे एक दिन पहले, मतलब परसों ही 35 दिनों की चुप्पी के बाद पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की कमी हुई थी।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में मंगलवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर था, वहीं डीजल का दाम भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर थे। हालांकि रक्षा बंधन के दिन, इसके दाम में महज 20 पैसे की कमी की गई थी। उसके बाद आज 15 पैसे की कमी हुई है।

कुछ और सस्ता हुआ है डीजल
18 अगस्त से 20 अगस्त तक इसकी कीमतों 20 पैसे प्रति लीटर की रोजाना कमी हुई है। इसके बाद रक्षा बंधन के दिन भी दाम में इतनी ही कमी हुई थी। इस तरह से अब तक डीजल 95 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।