टाटा ने पेश की नई Tigor EV Unveils कार, 21,000 रुपये से बुकिंग शुरू

0
368

नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने Ziptron (जिपट्रॉन) टेक्नोलॉजी के साथ नई अपडेटेड Tigor EV को पेश कर दिया है। यह भारत में सबसे सफल इलेक्ट्रिक यात्री कार, नेक्सन ईवी के बाद, जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस ब्रांड की दूसरी इलेक्ट्रिक कार बन गई है। भारत में नई टिगोर ईवी को कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में Nexon EV के नीचे पोजिशन किया गया है। कंपनी ने नई टाटा टिगोर ईवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इस समय टाटा टिगोर ईवी की टाटा की डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग हो रही है। इस नई कार की कीमत का एलान 31 अगस्त को किया जाएगा। 

Ziptron टेक्नोलॉजी से लैस टाटा की कारें एक हाई वोल्टेज 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा Tigor EV में मिलने वाले 72V AC इंडक्शन-टाइप मोटर से कहीं ज्यादा पावरफुल है। बता दें कि, टाटा मोटर्स लंबे समय से घरेलू बाजार में टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार ज्यादातर सराकरी बेड़े में शामिल की गई है। लेकिन टाटा मोटर्स अब नई टिगोर ईवी के साथ निजी खरीदारों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है। 

नया लुक: नई टिगोर ईवी पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ पेश की गई है। अब यह अपडेटेड Tiago और Altroz हैचबैक की तरह लग रही है। कार में प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ स्लीक हेडलैम्प्स दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। पहियों में नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं जो सब-कॉम्पैक्ट सेडान के जीरो-एमिशन कैरेक्टर के बारे में बताती है। 

पावर और स्पीड: वाहन निर्माता का दावा है कि जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी से नई कार आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगी। इसमें एक IP67 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 73.75 hp का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई टिगोर ईवी कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी पैक में खास तौर से निर्मित थर्मल मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी चार्जिंग: टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी को फास्ट चार्जर और 15A होम सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर से बैटरी एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, जबकि घर पर चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। नई टिगोर ईवी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। कार लो-रोलिंग-रेसिस्टेंस टायर्स पर चलती है जिससे 10 फीसदी कम रेसिस्टेंस होता है।

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल : नई Tigor EV के केबिन की बात करें तो आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इसमें काफी बदलाव देखने को मिलता है। नई टिगोर ईवी में नेक्सन ईवी की तरह ही डैशबोर्ड और सीटों पर नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें हरमन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 30 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, एक साइलेंट केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-स्टार्ट बटन मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स: इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इनमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं। ऑटोमेकर इस कार के साथ 8 साल की वारंटी दे रहा है।