अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पहुंचे राहत : बिरला

0
311

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मुख्य सचिव से वार्ता कर की समीक्षा

कोटा। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से दूरभाष पर चर्चा कर हालातों की समीक्षा की। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाड़ौती सहित प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि के का दौर जारी है।

इस कारण अनेक गांवों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है, कच्चे घर ढह जाने से कई ग्रामीण बेघर हो गए हैं। गांवों का जिला मुख्यालयों व शहरों से सम्पर्क भी टूट जाने के कारण रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाया जाना आवश्यक है।

प्रभावित क्षेत्रों में हो सर्वे
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित हुए जिलों में जिला कलक्टरों के माध्यम से सर्वे करवाया जाए। जहां-जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है वहां मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। जिन गांवों का संपर्क टूट गया है वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए और उनके भेजन व अन्य व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध किया जाए।

अतिवृष्टि के कारण कच्चे मकान ढहने से कई लोगों के घायल होने के मामले सामने आए हैं साथ ही इस आपदा के कारण आशियाना छिन जाने से बेघर हुए ग्रामीणों को भी मुआवजा दिया जाए। प्रशासन ऐसे स्थानों पर मेडिकल उपचार के इंतजाम भी सुनिश्चित करे। बिरला ने कहा कि कठिन समय में हमें हर जरूरतमंद तक पहुंच कर उसकी मदद करनी है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में सक्रियता और संवदेनशीलता से कार्य करें।