साइंस व मैथ्स ओलंपियाड के ओरिएंटेशन कैंप में एलन के 70 छात्र चयनित

0
608

कोटा। इंजीनियनिरंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश में ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में भी अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहे हैं। होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) की ओर से आयोजित साइंस व मैथ्स ओलंपियाड के दूसरे चरण के परिणाम घोषित हुए, जिसमें एलन के कुल 70 विद्यार्थियों का ओरियंटेशन कैम्प के लिए चयन हुआ है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि फिजिक्स ओलंपियाड में इंडिया से कुल 60 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं। जिनमें एलन के 23 विद्यार्थी हैं। इनमें से टाॅप 5 को भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया जाएगा। अभी तक जारी सूची के अनुसार फिजिक्स ओलंपियाड में अमेय प्रशांत देशमुख ने रैंक 1, अर्णव आदित्य सिंह ने रैंक 2 एवं पार्थ हिमांशु पटेल ने रैंक 4 प्राप्त की हैं।

कैमिस्ट्री ओलंपियाड में इंडिया से चयनित कुल 64 विद्यार्थियों में से 18 एलन के हैं। इनमें से टाॅप 4 को भारतीय टीम का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया जाएगा। जिसमें एलन के दो विद्यार्थियों अनंत किदाम्बी ने रैंक 2 एवं माहित गढ़ीवाला ने रैंक 4 प्राप्त की है।

बाॅयलोजी ओलंपियाड में इंडिया से चयनित कुल 61 में से 13 विद्यार्थी एलन से रहे। टाॅप 4 में दो विद्यार्थी एलन से रहे। इनमें नमन सिंह ने रैंक 3 एवं स्वराज नंदी ने रैंक 4 प्राप्त की है। मैथ्स ओलंपियाड में इंडिया से कुल 72 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिनमें 16 एलन से हैं। एचबीसीएसई द्वारा 10 जून को प्रोविजनल टीम की घोषणा की जाएगी। जोकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।ओरिएंटेशन कैम्प का आयोजन ऑनलाइन लाइन

इस वर्ष देश में महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ओरिएंटेशन कम सिलेक्शन कैंप (ओसीएससी) वर्ष 2021 के लिए रद्द करते हुए केवल ऑनलाइन ओरिएंटेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। फिजिक्स कैंप 16 से 20 मई, बायोलॉजी कैंप 22 से 25 मई एवं केमिस्ट्री कैंप 27 से 31 मई को आयोजित होंगे एवं आईओक्यू के द्वितीय चरण में 1 से 60 रैंक के बीच के विद्यार्थियों को इस कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है एवं इन्हें आईएनओ सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भी प्राप्त होगा।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड की तारीखें 17 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य होना तय हैं लेकिन 15 जून के आसपास फिर से महामारी की स्थिति की समीक्षा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एस्ट्रोनॉमी एवं जूनियर साइंस ओलंपियाड के द्वितीय चरण के परिणामों की घोषणा 31 जुलाई के बाद की जाएगी।