कोटा। जयपुर सचिवालय में राज्य स्तरीय व्यापारिक सलाहकार समिति की ओर से आयोजित बैठक में कोटा के उद्यमियों ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की तर्ज पर फ्लैट फैक्ट्री कॉन्प्लेक्स बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने की । बैठक में पूरे राज्य के 33 उद्योग संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।
कोटा एसएसआई एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कमलदीप सचिव दीपक मेहता एवं संरक्षक गोविंदराम मित्तल ने भाग लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलदीप ने बताया कि कोटा में नए उद्योग के लिए नई भूमि का अभाव है। नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई भूमि आवंटित की जाए । रीको द्वारा दिल्ली की तर्ज पर फ्लैट फैक्ट्री कॉन्प्लेक्स बनाए जाएं। अलवर भिवाड़ी की तरह कोरियन जापानी तर्ज पर कोटा के पास एक क्लस्टर बनाया जाए।
सचिव दीपक मेहता ने सुझाव दिया कि कोटा का हवाई अड्डा केशवराय पाटन रोड पर बनाया जाए । उन्होंने सुझाव दिया कि कोटा को अभी राजस्थान पर्यटन में समुचित स्थान नहीं मिला है । पर्यटन को बढ़ावा देकर अच्छा बाजार स्थापित किया जाये। संरक्षक गोविंदराम मित्तल ने सुझाव दिया कि कोटा एक शैक्षिक नगरी है कोटा में कोचिंग एवं हॉस्टल पॉलिसी का निर्माण होना चाहिए, ताकि छात्रों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके।
उन्होंने बताया कि सरकार को शिक्षा नगरी कोटा से 10 करोड़ से अधिक की राशि का टैक्स इसी व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा मिलता है। अतः सरकार को भी इनके विकास के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने बताया कि ट्रिपल आईआईटी को कांग्रेस सरकार ने कोटा में लाने का वादा किया है। सरकार को अब यह वादा पूरा करना चाहिए ताकि कोटा में और ज्यादा विकास हो सके।
बैठक में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल कमिश्नर इंडस्ट्रीज मुक्तानंद अग्रवाल रीको के एमडी आशुतोष एटी पेडणेकर सहित राज्य के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।