कोटा। शहर के 126 वें दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर बुधवार की रात सिने संध्या के नाम रहीं। खचाचक भरी दर्शक दीर्घा के सामने बने विजयश्री रंगमंच से गायिका श्रद्धा पंडित के साथ गायक सोहेल सोलंकी व रविंद्र उपाध्याय ने सिने संध्या में फिल्मी गानों की एक के बाद एक दमदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताजनों को मस्ती से सराबोर कर दिया।
गायक कलाकारों ने फ़िल्मी गानों के साथ राजस्थानी, सिंधी व पंजाबी गीत भी सुनाएं। कलाकारों ने लिफ्ट तेरी बंद हो कैसे मैं आऊं … क्यूं बिछ़डना है जरूरी ये सवाल आए….मैं तुम से दूर हूं….सरीखे गाने सुनाकर माहौल मस्ती भरा कर दिया। मंच से श्रद्धा पंडित ने कहा कि कोटा का मेला बहुत ही सुंदर है और मुझे भी मेले अच्छे लगते है। श्रद्धा ने पहली पहली बार बलिये…बैंड बाजा बारात…कजरा मोहब्बत वाला… कजरे ने ले ली मेरी जान…आज रात का सीन बना ले…सरीखे गानों की ऐसी झड़ी लगाई कि युवा थिरकते नजर आए।
अतिथि समाजसेवी एकता धारीवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जयवीरसिंह राठौड़ ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गायकी के दौर के बीच-बीच मे कलाकारों ने फिल्मी गानों में जबर्दस्त डांस की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक चले कार्यक्रम में मंच से राजस्थानी गीत पधारो म्हारे देश… सिंधी गाना दमा दम मस्त कलंदर…सहित कई नए पुराने नगमे भी गायक कलाकारों ने सुनाएं।