कोटा। पीवीआर सिनेमा ने मंगलवार को कोटा के सिनेमॉल में अपने पहले थ्री स्क्रीन मल्टीप्लेक्स के शुभारम्भ की घोषणा की। पीवीआर ने यह नई स्क्रीन अपने लग्जरियस और आरामदायक इंटीरियर के साथ अति आधुनिक साउंड और प्रोजलेशन के साथ लॉन्च किया।
पीवीआर सिनेमा के CEO गौतम दत्ता ने बताया कि इस लॉन्च के साथ राजस्थान में पीवीआर की प्रॉपर्टी संख्या 7 हो गई है । देश के उत्तरी क्षेत्र की 46 प्रॉपर्टी में 197 स्क्रीन हो गई है। 828 सीटों की बैठने की क्षमता के साथ 30,000 वर्ग फीट में फैला यह एकदम नया मल्टीप्लेक्स शहर का पहला ऐसा सिनेमा होगा, जिसमें 3D टेक्नोलॉजी होगी ।
दत्ता ने बताया कि जयपुर और जोधपुर के बाद कोटा राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है, जो कोटा स्टोन और कोटा साड़ी के लिए प्रसिद्ध है। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह देश का प्रमुख कोचिंग हब है, जहां बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग और मेडिकल इंस्टिट्यूट होने से पीवीआर लॉन्च के लिए प्रेरित किया।