रोटरी सभागार में शॉप विद संगिनी का शुभारम्भ

0
1109
शॉप विद संगिनी मेले का शुभारम्भ करती उप महापौर सुनीता व्यास

कोटा| जेएसजी संगिनी ग्रुप की ओर से आयोजित  शॉप विद संगिनी मेले का शुभारंभ मंगलवार को डिप्टी मेयर सुनीता व्यास, सुनीता-अशोक पाटनी एवं जेएसजी आईएफ सचिव अनिल काला ने किया । इसमें देश के विभिन्न शहरों की 35 स्टॉल लगी हैं 

ग्रुप की अध्यक्ष चंदन टोंग्या, सुनीता जैन ने बताया कि शॉप विद संगिनी का उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा को आगे लाना है। सचिव निकिता जैन ने बताया कि लगातार चौथी बार शॉप विद संगिनी का आगाज रोटरी बिनानी सभागार में 5 जुलाई तक सुबह 11 बजे से 8 बजे तक होगा।

प्रोजेक्ट चेयरपरसन सुनीता जैन एम्बीशन ने बताया कि शॉप विद संगिनी में देश से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, बैंगलोर, झालरापाटन, सूरत, राजकोट और अन्य कई शहरों के व्यापारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं। प्रोजेक्ट एडवाइजर स्मिता पाटनी ने बताया कि शॉप विद संगिनी से होने वाली आय सामाजिक काम किया जाता है।

4 जुलाई को ग्रुप द्वारा गोटा ज्वेलरी एवं बैंगल्स अरेंजमेंट की प्रतियोगिता हुई। जिसमें गोटा ज्वेलरी में हर्षिता साबू ने प्रथम पुरस्कार और पूजा सेठिया ने द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। बैंगल्स अरेंजमेंट की प्रतियोगिता में दक्षा ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार विजेता नीता भाटिया रही।

5 जुलाई को हेयर स्टाइल एसेसरीज एवं स्टाइलिश मोबाइल कवर की आकर्षक प्रतियोगिताएं हारेगी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बीना बिलाला, सचिव दक और निर्मला बडज़ात्या सहित कई संगिनियां मौजूद रही।