नई दिल्ली। बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार 12 मार्च 2019 को बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक दिन पहले के स्तर से 481 अंक उछलकर 37,535 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 133 अंकों की बढ़त के साथ 11,301 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बाद करें तो सेंसेक्स में बैंकिंग और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। बैंकिंग की बात करें तो इंड्सइंड बैंक में 3.69 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.90 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.10 फीसदी और कोटक बैंक में 0.90 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
इसके उलट सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों के शेयरों में गिरावट रही। कैपिटल गुड्स सेक्टर में सबसे ज्यादा सीजी पावर के शेयरों में 10.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
ये रहा निफ्टी का हाल
50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 30 शेयर हरे, 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 मिडकैप 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 4917 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 3208 अंकों पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी में आईटी और पीएसयू बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में मनपसंद में 16.28 फीसदी, बॉम्बे डाइंग में 11.12 फीसदी, सीजी पावर में 9.73 फीसदी, केईआई में 9.11 फीसदी और गुजरात गैस में 7.87 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी में भारती एयरटेल में 5.35 फीसदी, इंड्सइंड बैंक में 4.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.33 फीसदी, एलएंडटी में 3.15 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 2.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड में 8.92 फीसदी, लेमन ट्री में 5.91 फीसदी, स्पाइस जेट में 5.53 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन में 5.53 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 5.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में आयशर मोटर्स में 2.05 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.25 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 1.00 फीसदी, ओएनजीसी में 0.59 फीसदी और इंफोसिस में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।