कोटा। सीबीएसई द्वारा सी-टेट के 12वें संस्करण का आयोजन इस साल 7 जुलाई 2019 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। 5 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। यह परीक्षा देश के 97 शहरों में 20 भाषाओं में ली जाएगी।
सीबीएसई के सचिव और निदेशक के अनुसार इस परीक्षा के लिए विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, भाषाएं, पाठ्यक्रम, योग्यता मापदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं, सी-टेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।
परीक्षा शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 700 और आरक्षित वर्गों के लिए 350 रुपए तय किया गया है। सी-टेट के दोनों पेपरों के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग को 1200 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए तय किया गया है।
परीक्षा शुल्क 8 मार्च तक जमा किया जा सकेगा। परीक्षा रविवार, 7 जुलाई को होगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगा। दूसरा पेपर दोपहर 2 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा।