लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद बाजार, निफ्टी 11,580 के पार

0
809

नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। हैवीवेट RIL, L&T, इंफोसिस और टीसीएस शेयरों में उछाल से सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 38,337 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12 अंकों की उछाल के साथ 11,583 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी ने 11,620.7 का नया उच्चतम स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा। बीएसई पर 1200 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।

  • निफ्टी पहली बार 11600 के पार
  • 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी।
  • 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ।
  • 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया।
  • 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था।
  • 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
  • 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था।

सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर

  • 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा।
  • 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया।
  • 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ।
  • 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
  • 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।
  • 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।

मिडकैप-स्मॉलकैप सपाट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक 0.28 से 0.98 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि आईटीसी, कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.10 से 0.13 फीसदी तक गिरे हैं।

आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स बढ़े, बैंकिंग-ऑटो-मेटल टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर आईटी, फार्मा और एफएमसीजी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.06 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.03 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.73 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 28,106.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.49 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.45 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.59 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.35 फीसदी लुढ़का है।

L&T करेगी 9000 करोड़ रु का शेयर बायबैक
कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (LARSEN & TOUBRO) शेयर बायबैक का ऑफर लाई है। जिसमें निवेशकों को तीन महीने में बेहतर रिटर्न मिल सकता है। L&T के बोर्ड ने 9 000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की घोषणा की है।

शेयर बाजार के इतिहास में L&T का यह पहला शेयर बायबैक है। कंपनी 4.29 फीसदी शेयर यानी 6 करोड़ शेयर्स बायबैक करेगी। कंपनी 1,500 रुपए प्रति शेयर भाव पर शेयर बायबैक करेगी।

RIL का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ के पार
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) गुरुवार को 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। RIL ने स्टॉक में लगभग 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं इस साल कंपनी के स्टॉक में लगभग 37 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जा चुकी है।

RCom ने 2000 करोड़ की संपत्ति जियो को बेची
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने  2000 करोड़ रुपए में 248 मीडिया कंवर्सेजंस नोड्स और इससे संबंधित इंफ्रास्क्ट्रक्चर एसेट्स रिलांयस जियो इंफोकॉम को बेच दिए हैं।