नई दिल्ली। गूगल कंपनी ने अपने इवेंट में मोस्ट अवेटेड Google Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है। नया फोन ढेर सारे यूनिक फीचर्स से लैस है। फोन में 8GB रैम, 64 मेगापिक्सेल कैमरा, बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी है। पिक्सेल 7a, ए-सीरीज का पहला फोन है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन भारत में आज से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और फिलहाल इस पर बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
कीमत एवं ऑफर: Pixel 7a को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत, खरीदार एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदी कर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इससे कीमत घटकर 39,999 रुपये हो जाती है।
कलर ऑप्शन: Pixel 7a तीन कलर्स – चारकोल, स्नो और सी में खरीदा जा सकेगा।
स्पेफिफिकेशन: गूगल पिक्सेल 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Pixel A-सीरीज में पहली बार देखने को मिलेगा क्योंकि पुराने फोन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन से प्रोटेक्टेड है और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले में इंबेडेड है।
प्रोसेसर: गूगल ने पिक्सेल 7a के प्रोसेसर को अपने लेटेस्ट Tensor G2 प्रोसेसर में अपग्रेड किया है, जो इसके प्रीमियम पिक्सेल 7 और पिक्सेल 7 Pro स्मार्टफोन को भी पावर देते हैं। प्रोसेसर, जो इसके टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में यूजअल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.3 और एनएफसी शामिल हैं। फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
वायरलेस चार्जिंग: फोन 4385mAh की बैटरी के साथ आता है, जो पिक्सेल 6a की बैटरी से छोटी है, और कंपनी इसके बॉक्स में चार्जर नहीं देगी। हालांकि, गूगल ने पहली बार पिक्सेल 7a के साथ वायरलेस चार्जिंग को शामिल किया है और यह Qi चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट करती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, पिक्सेल 7a में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 के साथ गूगल पिक्सेल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करता है और नए Tensor G2 प्रोसेसर की बदौलत, पिक्सेल 7a में तेज नाइट साइट, लॉन्ग एक्सपोजर मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।