Oppo A98 5G मिडरेंज फोन 64MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च, फीचर्स लीक

0
107

नई दिल्ली। Oppo कंपनी जल्द ही अपने नए मिडरेंज स्मार्टफोन Oppo A98 5G को लॉन्च करने जा रही है। इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। नए डिवाइस का डिजाइन बीच में होल-पंच वाले सेल्फी कैमरा के साथ दिखा है और इसके रियर पैनल पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक्स की मानें तो नए Oppo A98 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 67W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी मिल सकती है।

टिप्सटर सुधांशु अंबोर के हवाले से Appuals ने अपनी रिपोर्ट में नए Oppo A98 5G से जुड़े रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इन रेंडर्स से पता चला है कि फोन को स्टैंडर्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें बीच में होल-पंच वाला बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन्स मिल सकते हैं। संकेत मिले हैं कि नए Oppo A98 5G में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी।

संभावित स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo A98 5G में 6.7 इंच का (1080×2400 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला LTPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा और इसपर पांडा ग्लास की सुरक्षा भी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकता है। इस स्मार्टफोन का स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा : फोन के रियर पैनल पर 64MP मेन कैमरा लेंस के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिल सकता है। इस मेन ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा फोन में 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है।

वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस: डिवाइस में IPX4 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस दी गई है।

बैटरी: इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।