नई दिल्ली। सावधान! कफ सिरप (Cough Syrup) पीना कहीं मौत का कारण नहीं बन जाए। कोई कफ सिरप (Cough Syrup) पीने से पहले डॉक्टर्स से परामर्श अवश्य लें.
वैसे खांसी होने पर कफ सिरप (Cough Syrup) पीना आम बात है। लेकिन, जब एक मामूली कफ सिरप पीने से किसी की मौत हो जाए, तो यह चिंता का विषय है।
उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि वहां भारत की दवा कंपनी ‘मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड’ (Marion Biotech Pvt Ltd) द्वारा खांसी के लिए बने एक औषधीय सिरप पीने से कम से कम 18 बच्चों की मौत हो गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि 21 बच्चों में से इन 18 बच्चों ने डॉक -1 मैक्स सिरप (Dok-1 Max syrup) का सिरप लिया था जिससे उन्हें सांस की गंभीर बीमारी हुई और उनकी मौत हो गई। इस सिरप को कंपनी की वेबसाइट पर सर्दी और फ्लू के लक्षणों के उपचार के रूप में बेचा जाता है। बताया जा रहा है कि सिरप के एक बैच में जहरीला एथिलीन ग्लाइकोल (ethylene glycol) था।
Ethylene Glycol क्या है: CDC के अनुसार, एथिलीन ग्लाइकॉल एक यौगिक है, जो कई उत्पादों में पाया जाता है। यह एंटीफ्रीज, हाइड्रोलिक ब्रेक लिक्विड प्रोडक्ट, स्टाम्प पैड इंक, बॉलपॉइंट पेन, सॉल्वैंट्स, पेंट, प्लास्टिक, ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाया जाता है और इसका इस्तेमाल दवाओं में भी हो सकता है। एथिलीन ग्लाइकॉल का स्वाद मीठा होता है।
Ethylene Glycol के साइड इफेक्ट्स: सीडीसी का मानना है कि अगर गलती से या जानबूझ कर इसका सेवन कर लिया जाए तो यह शरीर में विषाक्त यौगिकों में टूट जाता है। इसके जहरीले तत्व केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं, फिर हृदय और अंत में किडनियों को प्रभावित करते हैं। इतना ही नहीं, इसका अधिक सेवन करने से मृत्यु हो सकती है।
डॉक्टर की सलाह बिना न लें सिरप: अक्सर लोग खांसी होने पर कोई भी कफ सिरप खरीदकर पी लेते हैं या बच्चों को पिला देते हैं। यह पहला मामला नहीं है जब सिरप पीने से किसी की मौत हुई है। डॉक्टर और एक्सपर्ट हमेशा कफ सिरप के मामले में सतर्क रहने की सलाह देते हैं। इस बार अभी ऐसा ही हुआ है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बच्चों को डॉक्टर के पर्चे के बिना घर पर सिरप दिया गया था।
मात्रा का भी रखें ध्यान: डॉक्टर हमेशा दवा की मात्रा का खास ध्यान रखने को कहते हैं। चूंकि दवाओं में कई तरह के केमिकल्स होते हैं इसलिए ज्यादा डोज हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चों को अधिक मात्रा में खुराक दी गई थी।
गाम्बिया में मरे थे 70 बच्चे: कुछ महीने पहले भी इस तरह की एक खबर आई थी जिसमें बताया गया हां कि गाम्बिया देश में दिल्ली स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई गई सर्दी-खांसी का सिरप पीने से कम से कम 70 बच्चों की मौत हो गई थी।