मुंबई। टीवी ऐक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने भले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और योग और वर्कआउट के अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। आशका गोराडिया ने अपनी टॉपलेस तस्वीर (Aashka Goradia Topless Photo) शेयर की है और इसके साथ ही पावरफुल मैसेज लिखा है।
आशका गोराडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह टॉपलेस होकर शीर्षासन कर रही हैं। हालांकि, कैमरे की तरफ उनकी पीठ है। आशका गोराडिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘ये कितना फनी है कि जो लोग आपको जानते तक नहीं वो आपके बारे में सबसे अधिक बात करते हैं। ये काफी हास्यास्पद है कि उन्हें लगता है कि आपको पता नहीं है। मेरे पैर आसमान में हैं और सिर जमीन पर… इस पूरे जीवन के लिए। मेरा बैक स्ट्रॉन्ग है… इसलिए स्टॉकर्स और हेटर्स को जीवन मिलता है।’
आशका गोराडिया की पीठ पर रेड कलर से हैशटैग ‘One Love’ लिखा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि ये तस्वीर उनके पति ब्रेंट गोबल ने क्लिक की है। उन्होंने ये बताया कि वह अपने पति ब्रेंट गोबल को मिस कर रही हैं और वह चाहती हैं कि वह वापस आ जाएं। उनके पति इस समय यूएस में है। आशका गोराडिया की इस तस्वीर पर तमाम सिलेब्स ने रिऐक्शन दिया है।
आशका गोराडिया के काम की बात करें तो वह कई पॉप्युलर टीवी शो में नजर आई हैं। वह ‘कुसुम’, ‘बालवीर’ और ‘नागिन’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं और उन्होंने इस समय टीवी से ब्रेक लिया है। आश्का गोराडिया इस समय अपने बिजनेस ड्रीम पर फोकस कर रही हैं और उनका अपना कॉस्मेटिक ब्रांड है। वह अपने पति ब्रेट गोबल के साथ गोवा में एक योगा स्कूल चलाती हैं और वहीं रहती हैं।