नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी One 97 Communications की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। इससे कमाई की उम्मीद कर रहे निवेशकों को झटका लगा। कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह यह 1955 रुपये यानी 9.07 फीसदी डिस्काउंट के साथ पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। यानी एक शेयर पर निवेशक को 195 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ।
यह इस साल लिस्ट होने वाली 49वीं कंपनी है। पेटीएम का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) था। 18,300 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसे कुल 1.89 गुना बोलियां मिली थीं। यह 8 नवंबर को खुला था और 10 नवंबर को बंद हुआ था। क्यूआईबी कैटगरी में इसे 2.79 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में 1.66 गुना बोलियां मिली थीं।
लिस्टिंग से पहले विदेशी ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने पेटीएम की पैरंट कंपनी One 97 Communications की कवरेज शुरू की थी और इसे अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। Macquarie ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये रखा है जो इश्यू प्राइस से 44 फीसदी कम है।
1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
पेटीएम का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थी। यह काफी हद तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के सपोर्ट के कारण हुआ। IPO में QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा केवल 24% ही भर पाया था।
2150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉटमेंट
पेटीएम के शेयरों का 2150 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉटमेंट हुआ है। ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम अलॉटमेंट प्राइस से 20-25 रुपए कम है। पेटीएम की कमजोरी हाल के स्टार्टअप जैसे पीबी फिनटेक और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के बीच देखे गए ट्रेंड के उलट है, जिन्होंने स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू किया था।