Moto G200 स्मार्टफोन 108MP के कैमरे के साथ जल्द होगा लॉन्च

0
274

नई दिल्ली। स्मार्टफोन में अगर कैमरा दमदार हो तो फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोटोरोला 108MP कैमरे के साथ जल्द ही Moto G200 को लॉन्च कर सकता है। Moto G200 स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानारियां सामने आई हैं जिनके अनुसार ये स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। मोटोरोला अगर इस कैमरे के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च करती है तो ये ग्राहकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा।

अन्य खासियतों की बात करें तो इसके फ्रंट में पंच-हॉल कैमराऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि इन दोनों ही वेरिएंट्स में कलर के अलावा और कोई डिफ़रेंस देखने को नहीं मिलेगा। जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर की जा सकती है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

अगर बात करें प्रोसेसर की तो Moto G100 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर ऑफर किया जा सकता है। वहीं स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8 GB रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑफर की जा सकती है जिसे एक्स्टेंड किया जा सकेगा। अगर बैटरी की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

DSLR वाली फोटो क्वालिटी
जैसा कि कहा जा रहा है कि Moto G200 में DSLR वाली फोटो क्वालिटी मिलेगी ऐसे में उम्मीद की जा रही है। ऐसे में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इतने हैवी कैमरा के साथ फोटो की क्वालिटी बढ़ेगी इस बात में कोई भी शक नहीं है। प्रोफेशनल यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये स्मार्टफोन किसी DSLR का ऑप्शन साबित हो सकता है।