Saturday, April 27, 2024
Home Blog Page 681

साधारण गांठ मान रही थी महिला, जांच में निकली कैंसर की आशंका

स्पीकर बिरला की पहल पर आयोजित शिविर में इटावा में 140 की हुई जांच

कोटा। इटावा क्षेत्र में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला के स्तन में गांठ है जिसे वह साधारण मान रही थी। परन्तु लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित किए जा रहे ‘‘कैंसर जांच आपके द्वार‘‘ शिविर में जब उसकी जांच की गई तो उसे कैंसर होने की आशंका निकली। अब इस महिला की जयपुर में एडवांस जांचें निशुल्क की जाएंगी।

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे इन कैंसर जांच शिविरों में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें जागरूकता के अभाव व्यक्ति कैंसर रोग जकड़ता जा रहा था। लेकिन अब स्पीकर बिरला की प्रेरणा से अब जब इनकी घर के निकट निशुल्क जांचें हो रही हैं तो उनका रोग तथा इसके उपचार की भी जानकारी भी मिल रही हैं।

इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयोजित शिविर में 140 लोग अपनी जांच करवाने पहुंचे। इनमें से दो रोगी ऐसे थे जिन्हें पहले से कैंसर होने की जानकारी थी, जबकि दो संभावित रोगी भी पाए गए। कैंप में डॉक्टर के परामर्श पर 2 लोगों की मैमोग्राफी (स्तन की जांच), 7 व्यक्तियों की पीएसए (प्रोस्टेट की जांच) जबकि 13 की रक्त जांच व 8 का एक्सरे किया गया।

बढ़ रही हैं जांच करवाने वालों की संख्या
स्पीकर बिरला की ओर से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में जांच करवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। खेड़ा रसूलपुर में 7 अप्रेल को आयोजित पहले शिविर में जहां 74 लोगों ने पंजीकरण करवाया, वहीं 8 अप्रेल को सांगोद में आयोजित शिविर में 117 तथा 9 अप्रेल को इटावा में आयोजित शिविर में 140 लोग आए।

सुल्तानपुर में जांच शिविर 14 को
कैंसर जांच आपके द्वार अभियान के तहत अगला शिविर में अब 14 अप्रेल को सुल्तानुपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद 15 अप्रेल दीगोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे, 21 अप्रेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 22 अप्रेल कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तथा 23 अप्रेल लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे शिविर आयोजित होगा।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन विंडो 11 अप्रैल तक फिर खुली

नई दिल्ली। CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। किसी केंद्रीय या राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए जिन छात्रों सीयूईटी आवेदन फॉर्म भरने से चूक गए हैं उनके लिए एक और मौका है।

अब सीयूईटी 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 9 और 11 अप्रैल 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म लास्ट डेट को रात 11 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क भी रात 11:30 बजे तक जमा कराया जा सकता है।

सीयूईटी आवेदन विंडो रीओपनिंग को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि कई छात्रों की ओर इस संबंध में आग्रह किया था जिसके बाद सीयूईटी आवेदन विंडो रीओपन करने का फैसला किया गया।

अब सीयूईटी आवेदन विंडो रविवार, सोमवार और मंगलवार के लिए खोली गई है। मंगलवार को रात 12 बजे करीब यह विंडो बंद हो जाएगी। सीयूईटी आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं।

एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हें अब दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इस बार सिर्फ नए छात्र ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं । सीयूईटी से जुड़ी बाकी शर्तें व नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

चोरी गया फोन स्विच-ऑफ होने के बाद भी ट्रैक होगा, जानिए कैसे

नई दिल्ली। अब आपका चोरी गया फोन स्विच-ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है। गूगल ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलने वाले Find My Device फीचर को अपडेट करने की घोषणा की है। जल्द ही फोन स्विच-ऑफ होने के बाद भी यूजर्स उसकी ट्रैकिंग जारी रख पाएंगे।

एंड्रॉयड फोन्स में जिस जीमेल ID से लॉगिन किया गया है, उसकी मदद से फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकता है। हालांकि, मौजूदा फीचर की कुछ सीमाएं हैं और आप केवल तभी अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं, अगर वह इंटरनेट से कनेक्टेड हो। ऐपल आईफोन्स को उनके ऑफ होने पर भी फाइंड माय सेवा के जरिए खोजा जा सकता है और अब गूगल भी ऐसा ही विकल्प यूजर्स को एंड्रॉयड फोन्स के लिए देने वाली है।

91Mobiles की रिपोर्ट में टिप्सटर Kuba Wojciechowski के हवाले से बताया गया है कि गूगल अपनी फाइंड माय डिवाइस सेवा के लिए नया फीचर तैयार कर रही है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की ट्रैकिंग को आसान बना देगा। नए फीचर को पिक्सल पावर-ऑफ फाइंडर नाम दिया गया है लेकिन इसे पिक्सल फोन्स के अलावा अन्य एंड्रॉयड डिवाइसेज का हिस्सा भी बनाया जा सकता है। फोन्स ट्रैक करने के लिए गूगल Apple AirTags जैसे लोकेटर टैग्स और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) टेक्नोलॉजी की मदद ले सकती है।

UWB चिप करेंगे मदद: टिप्सटर का दावा है कि गूगल के अपने लोकेटर टैग्स का कोडनेम ‘grogu’ सामने आया है। ऐसे लोकेटर्स के जरिए स्मार्टफोन्स की लोकेशन पता लगाने के लिए ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन जरूरी नहीं होगा। रिपोर्ट्स में सच्चाई है तो कम से कम वे एंड्रॉयड फोन्स जरूर नए फाइंड माय नेटवर्क का हिस्सा बनाए जा सकेंगे, जिनमें UWB चिप मिलता है। संभव है कि नया फीचर आने के बाद कंपनियां इस चिप को अपने नए स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाने लगें और उनकी ट्रैकिंग आसान हो जाए।

Android 14 में मिलेंगे यह फीचर : गूगल ने हाल ही में स्मार्टफोन ब्रैंड्स को अर्ली ऐक्सेस प्रोग्राम (EAP) के साथ Android 14 का अर्ली सोर्स कोड दिया है, जिससे इस फीचर से संकेत मिले हैं। कोड में Hardware Abstraction Layer (HAL) दिखी है, जिसके जरिए फोन ऑफ होने पर भी ब्लूटूथ चिप ऐक्टिव रहेगा। हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त हार्डवेयर सपोर्ट की जरूरत होगी और इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी Google Pixel 8 में देखने को मिल सकती है। फिलहाल इस फीचर के आधिकारिक रोलआउट के लिए अभी इंतजार करना होना।

महात्मा ज्योतिबा फूले जंयती पर 11 अप्रेल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महिला बैंड व झांकियां होंगी आकर्षण का केन्द्र

कोटा। महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के उपलक्ष्य में कोटा शहर में पहली बार माली समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में अखाड़े के करतब, झाकियां, महिला शक्ति द्वारा हैरतंगेज प्रदर्शन होंगे।

समाजसेवी व कार्यक्रम मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने बताया कि इस बार कोटा में समस्त माली सैनी समाज के संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस बार महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के शुभ अवसर पर सभी संगठनों के तत्वाधान में रामपुरा बाजार कोटा से नागाजी के बाग नयापुरा तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

डॉ. सैनी ने बताया कि 11 अप्रैल को शोभायात्रा प्रात: 11 बजे रामपुरा बाजार से प्रारंभ होगी हो विभिन्न मार्गों से होते हुए नागाजी के बाग नयापुरा पर सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में शोभायात्रा समापन स्थल पर मेट्रीमोनियल एप द्वारा अविवाहित युवक-युवतियों के बायोडाटा का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मेवा बलांडिया ने बताया कि शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा में समस्त माली समाज उपस्थित रहते हुए शोभायात्रा की शोभा बढाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घर-घर सम्पर्क किया जा रहा है वहीं कई जगह बैठक आयोजित कर लोगों को शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया जा रहा है।

डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने बताया कि इस अवसर पर कोटा में पहली बार महिला बैंड लोगों को आकर्षित करेगा जहां माली समाज की महिला शक्ति द्वारा बैंड बनाया गया है वह विभिन्न धुनों का प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इस बैड में कांताबाई सुमन, सुशीला, दीपा सुमन बैड का नेतृत्व करेंगी। इसके साथ ही माली समाज का ठिकरदा बैंड भी रहेगा।

ये बैड सालों से मशक व विभिन्न वादयंत्रों के साथ वादन करते हैं। दशहरे के अवसर पर गढ पैलेस में भी ये बैंड आकर्षक प्रस्तुतियां देता रहा है। भंवर लाल सैनी के नेतृत्व में ये बैंड शोभायात्रा में लोगों को रोमांचित करेगा। इसके साथ ही कच्ची घोड़ी नृत्य व लोक कलाकार भी इसमें शामिल होंगे।

झांकियां देंगी स्वच्छता का संदेश: डॉ. सैनी ने बताया कि इस दौरान शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूल व मां सावित्री बाई फूले की जीवंत झांकी भगवान शिव जो माली समाज के आराध्य देव हैं उनके चरणों में दर्शन करते हुए रहेगी। वहीं एक झांकी शिक्षित भारत स्वच्छ भारत की होगी जिसमें शिक्षा व स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य झांकियां भी होंगी। इस अवसर पर अखाडों द्वारा भी हैरतंगेज करतब दिखाए जाएंगे।

Oppo Reno 10 स्मार्टफोन सीरीज 64MP कैमरे के साथ होगी लॉन्च

नई दिल्ली। ओप्पो (Oppo) कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 10 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए हैंडसेट- रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो प्लस को लॉन्च करेगी।

इन डिवाइस की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन इस सीरीज के रेनो 10 प्रो+ के चिपसेट का खुलासा कर दिया है। डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर कहा कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है।

संभावित फीचर्स: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा ऑफर करेगी।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा।

पिछले 11 माह में सोने का आयात 30 फीसदी घटकर 31.8 अरब डॉलर रहा

नई दिल्ली। India Gold Import :देश का सोने का आयात बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी, 2023) के दौरान करीब 30 प्रतिशत घटकर 31.8 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सीमा शुल्क की ऊंची दरों तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने का आयात घटा है। उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है।

वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में पीली धातु का आयात 45.2 अरब डॉलर रहा था। अगस्त, 2022 से सोने का आयात लगातार नकारात्मक बना हुआ है। हालांकि, बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह में चांदी का आयात 66 प्रतिशत बढ़कर 5.3 अरब डॉलर हो गया। सोने के आयात में भारी गिरावट के बावजूद देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली है।

आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है। अप्रैल-फरवरी, 2022-23 में व्यापार घाटा 247.52 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 172.53 अरब डॉलर था। उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने पर ऊंचे आयात शुल्क और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से इसके आयात में गिरावट आई है।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कोलिन शाह ने कहा, ‘‘भारत ने अप्रैल-जनवरी, 2023 के दौरान लगभग 600 टन सोने का आयात किया है। ऊंचे आयात शुल्क की वजह से इसमें गिरावट आई है। सरकार को घरेलू उद्योग की मदद करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुल्क के हिस्से पर विचार करना चाहिए।’’

मात्रा के लिहाज से देखा जाए तो देश सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है। पिछले वित्त वर्ष के 11 माह के दौरान रत्न एवं आभूषण निर्यात 0.3 प्रतिशत घटकर 35.2 अरब डॉलर रह गया। कैड पर काबू के लिए सरकार ने पिछले साल सोने पर आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था।

बीते वित्त वर्ष में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 37,631 करोड़ निकाले

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार से निकासी का सिलसिला बीते वित्त वर्ष (2022-23) में भी जारी रहा। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी के बीच बीते वित्त वर्ष में FPI ने 37,631 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इससे पहले 2021-22 में FPI ने भारतीय शेयर बाजार से रिकॉर्ड निकासी की थी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में FPI का निकासी का रुख पलटने की उम्मीद है, क्योंकि भारत में 2023-24 में वृद्धि की सबसे अच्छी संभावना है।

बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है कि चालू वित्त वर्ष में FPI प्रवाह कई कारकों मसलन अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख, तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1993 में भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था। उसके बाद से यह पहला मौका है जबकि FPI लगातार दो वित्त वर्षों के दौरान शुद्ध बिकवाल रहे हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 1.4 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी निकासी की रफ्तार धीमी होकर 37,632 करोड़ रुपये रही है। इससे पहले 2020-21 में FPI ने शेयरों में रिकॉर्ड 2.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। 2019-20 में उनका निवेश 6,152 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2022-23 में ज्यादातर प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू कर दिया, जिससे भारत और अन्य उभरते बाजारों से पैसा निकलना शुरू हुआ। इसके चलते ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। वैश्विक स्तर पर मौद्रिक रुख में सख्ती, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जिंसों के ऊंचे दाम और रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण विदेशी पूंजी की निकासी हुई।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर भी परिदृश्य उत्साहजनक नहीं है। बढ़ती महंगाई चिंता का कारण बनी हुई है और इसे काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक ने भी दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था की वृद्धि की संभावनाएं प्रभावित होंगी।

उन्होंने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू जिसके कारण घरेलू शेयर बाजारों से निकासी हुई, वह अन्य संबंधित बाजारों की तुलना में इसका ऊंचा मूल्यांकन है। शेयरों के अलावा FPI ने बीते वित्त वर्ष में ऋण या बॉन्ड बाजार से भी 8,938 करोड़ रुपये निकाले। इससे पहले 2021-22 में उन्होंने बॉन्ड बाजार में 1,628 करोड़ रुपये डाले थे।

पान मसाला पर जीएसटी सेस अब खुदरा बिक्री मूल्य के आधार पर लगेगा

नई दिल्ली। सरकार ने पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद विनिर्माताओं पर एक अप्रैल से प्रभावी खुदरा बिक्री मूल्य (RSP) पर आधारित GST सेस को निर्धारित कर दिया है। पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों पर पहले 28 फीसदी की दर से लगने वाले माल एवं सेवा कर (GST) के अलावा उसपर मूल्य के अनुपात में उपकर लगता था। लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, GST सेस के तौर पर पान मसाला पाउच के खुदरा बिक्री मूल्य (RSP) का 0.32 गुना वसूला जाएगा। नई दरें एक अप्रैल, 2023 की तारीख से लागू हो गई हैं।

तंबाकू गुटखा वाले पान मसाला पर GST सेस RSP का 0.61 गुना लगेगा जबकि सिगरेट एवं पाइप वाली तंबाकू सामग्री के लिए यह दर 0.69 गुना है। तंबाकू चबाना, फिल्टर वाली खैनी और जर्दा पर RSP का 0.56 गुना उपकर लगेगा जबकि हुक्का एवं ब्रांडेड कच्चे तंबाकू के लिए यह दर 0.36 गुना है।

खुदरा बिक्री मूल्य के आधार पर GST सेस लगाने से तंबाकू विनिर्माताओं को अब पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के कारखाने से बाहर निकलते समय अंतिम खुदरा मूल्य पर उपकर चुकाना होगा। इससे कर चोरी को रोकने में मदद मिलेगी क्योंकि उपकर को कारखाना के स्तर पर ही वसूल लिया जाएगा।

ASUS ROG Phone 7 भारत में 50MP कैमरा के साथ 13 अप्रैल को होगा लॉन्च

नई दिल्ली। ASUS ROG Phone 7 भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च होगा। कुछ दिनों पहले आरओजी फोन 7 को गीकबेंच और 3सी सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। अब, हाल में, ASUS ROG फोन 7 ने आधिकारिक लॉन्च से पहले NBTC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है।

आसुस आरओजी फोन 7 के क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। नया मॉडल पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए ROG फोन 6 का स्थान लेगा।

फीचर्स: NBTC सर्टिफिकेशन के अनुसार, ASUS ROG फोन 7 का मॉडल नंबर ASUS_AI2205_C है। इसके अलावा, सर्टिफिकेशन ROG फोन 7 के रूप में पुष्टि करता है। यदि पिछले लीक की मानें, तो डिवाइस फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। डिवाइस में HDR10+ सपोर्ट और 720Hz टच सैंपलिंग रेट होगा।

प्रोसेसर: डिवाइस को पावर देने के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर होगा। डिवाइस में 16GB तक रैम होने की उम्मीद है। आरओजी फोन 7 के एंड्रॉइड 13 को बॉक्स से बाहर करने की उम्मीद है

कैमरा: डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50MP (सोनी IMX766 सेंसर) कैमरा शामिल है। 50MP लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा हो सकता है।

बैटरी: हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। आरओजी फोन 7 की लाइव तस्वीरें एनसीसी सर्टिफिकेशन के जरिए लीक हुई थीं। एनसीसी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर होंगे।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 82 हजार करोड़ बढ़ा

सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,169.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को हुआ। बीते सप्ताह मंगलवार (चार अप्रैल) को ‘महावीर जयंती’ तथा शुक्रवार (सात अप्रैल) को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार में अवकाश था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और आईटीसी सहित आठ के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 31,553.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,29,752.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 18,877.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,00,878.67 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,533.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,111.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,731.76 करोड़ रुपये बढ़कर 15,83,824.42 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 5,817.89 करोड़ रुपये के उछाल से 11,78,836.58 करोड़ रुपये रहा।

आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 4,722.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,81,274.99 करोड़ रुपये तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 3,792.96 करोड़ रुपये के लाभ से 4,71,174.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,139.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,341.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 2,323.2 करोड़ रुपये घटकर 5,89,966.72 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 1,780.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,751.98 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई का भारती एयरटेल का स्थान रहा।