Soybean: सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी भाव 50 से 100 रुपए लुढ़का, जानिए क्यों

23

नई दिल्ली। Soybean Price: सोया तेल तथा सोयामील का कारोबार सीमित होने से 19-24 अप्रैल वाले सप्ताह के दौरान तीनों शीर्ष उत्पादक राज्यों- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में सोयाबीन के दाम में 50-100 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी मूल्य गिरकर 4650/4750 रुपए प्रति क्विंटल तथा महाराष्ट्र में भी 4650/4750 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। कुछ प्लांटों में कीमत 25-30 रुपए सुधर गई। राजस्थान के कोटा में सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी मूल्य 50 गिरकर 4700 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।

सोया तेल (रिफाइंड):सोया रिफाइंड तेल के दाम में भी आमतौर पर 15-20 रुपए प्रति 10 किलो की गिरावट रही। नांदेड में यह 30 रुपए घटकर 930 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गया। मध्य प्रदेश की कुछ इकाइयों ने 10-20 रुपए दाम घटाकर अपने उत्पाद की बिक्री की। राजस्थान के कोटा में दाम 10 रुपए गिरकर 980 रुपए पर आया जबकि हल्दिया में 8 रुपए की नरमी देखी गई।

आवक: समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की आवक 19 अप्रैल को 2.25 लाख बोरी, 20 अप्रैल को 1.90 लाख बोरी, 24 अप्रैल को 2.15 लाख बोरी तथा 25 अप्रैल को 1.90 लाख बोरी दर्ज की गई जबकि प्रत्येक बोरी 100 किलो की होती है।

सोया डीओसी:सोया डीओसी के दाम में मिश्रित रुख देखा गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोया तेल की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। अर्जेन्टीना में सोयाबीन का शानदार उत्पादन होने के आसार हैं। अमरीका में सोयाबीन की बिजाई लगभग शुरू हो चुकी है। आईजीसी ने इस महत्वपूर्ण तिलहन का उत्पादन 2024-25 सीजन के दौरान विश्व स्तर पर बढ़ने का अनुमान लगाया है।