iQOO 12 5G डेजर्ट रेड स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

28

नई दिल्ली। प्रीमियम सेगमेंट में जबर्दस्त परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो iQOO 12 5G (डेजर्ट रेड) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। फोन के12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 52,999 रुपये है।

खास बात है कि अमेजन पर चल रही iQOO Quest Days सेल में आप इसे फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 28 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आइकू का यह 5G फोन 2 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन पर कंपनी करीब 2650 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

फीचर्स
आइकू के इस फोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह 1.5K डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 750 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

कैमरा : इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में डेडिकेटेड V2 इमेजिंग चिप दिया गया है।

बैटरी : फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 4.0 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी:इसमें आपको 5G SA/NSA, 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।