राजस्थान में दूसरे चरण में 64.56% मतदान; कोटा-बाड़मेर एवं बांसवाड़ा में सर्वाधिक

31

जयपुर। Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया और जो लोग कतार में थे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में शाम 6 बजे तक 64.56% वोटिंग हुई। ये वोटिंग पहले चरण से ज्यादा है।

बाड़मेर सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। दूसरे चरण के तहत टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ।

इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

बाड़मेर और कोटा में मतदान प्रतिशत बढ़ा
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम रूप से 64.6% मतदान हुआ है। वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 68.42% मतदान हुआ था। कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कोटा में वर्ष 2019 में 70.22% था, इस बार यह आंकड़ा 71.42% हो गया है. बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 73.3% मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25% मतदान हुआ है।

2019 में सर्वाधिक मतदान बाड़मेर में हुआ था
दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से वर्ष 2019 में सर्वाधिक 73.13% मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 62.31% मतदान पाली लोकसभा क्षेत्र में हुआ था। अंनतिम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सर्वाधिक 74.25% मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77% मतदान हुआ है।

क्षेत्रवार वर्ष 2024 और वर्ष 2019 का मतदान प्रतिशत

दूसरा चरण वर्ष 2024 वर्ष 2019
टोंक-सवाई माधोपुर 56.55 63.44
अजमेर 59.22 67.32
पाली 56.8 62.98
जोधपुर 63.3 68.89
बाड़मेर 73.68 73.3
जालोर62.2865.74
उदयपुर 64.01 70.32
बांसवाड़ा72.2472.9
चित्तौड़गढ़67.83 72.39
राजसमंद58.0164.87
भीलवाड़ा 60.165.64
कोटा70.82 70.22
झालावाड़-बारां 68.72 71.96

राज्य में प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28% मतदान हुआ था। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रदेशभर में 5,35,08,010 मतदाता पंजीकृत हैं। प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 266 प्रत्याशी हैं. इसमें 247 पुरुष और 19 महिलाएं हैं।