Tuesday, November 5, 2024
Home Blog Page 4577

अब इंटरनेट सर्विस के लिए भी जरूरी होगा आधार कार्ड

0

बेंगलुरु। अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और अभी तक आपने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो सबसे पहले यह काम कर लीजिए। क्योंकि अब देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी बनने जा रहा है।

देश में इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां अब अपने ग्राहकों को उनके आधार कार्ड का नंबर जानने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं देंगी।

इंटरनेट सेवाएं देने वाली कंपनियां अब अपनी सेवाओं के इस्तेमाल से पहले ग्राहको से उनके 12 नंबर के यूनीक आइडेंटिटी नंबर की डिटेल्स मांगेंगी। अब बिना आधार नंबर के किसी उपभोक्ता को इंटरनेट कनेक्शन और सेवा नहीं मिलेगी।

इसी तरह ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनी ऐमजॉन ने भी अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर उनका आधार नंबर अपलोड करने को कहा है।

कंपनी का मानना है कि आधार नंबर से ग्राहकों के खो जाने वाले सामान को ट्रैक करना आसान होगा, वहीं बेंगलुरु में किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार ने भी अपनी बुकिंग के लिए आधार नंबर को जरूरी कर दिया है।

17 साल पुराना रिकॉर्ड मांगा तो बंद कर दिए प्राइवेट स्कूल

0

कोटा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निजी स्कूलों से 17 साल पुराना ऑनलाइन रिकॉर्ड मांगने समेत अन्य व्यवस्थाएं थोपने के विरोध में प्रदेश आह्वान पर कोटा में प्राइवेट स्कूल संगठन समिति ने स्कूलों को बंद करने का आह्वान किया है। एेसे में जिले के निजी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2001 से 2017 तक की सम्पूर्ण सूचनाएं, जिसमें वार्षिक शुल्क, सम्बद्वता शुल्क, अध्यापक विवरण, अन्य कई सूचनाएं ऑनलाइन मांगी जा रही है, जो किसी प्रकार से उचित नहीं है।

51 स्कूलों को बंद करने का निर्णय
इसी मामले में निजी विद्यालयों के सभी संगठनों की हुई बैठक में आरबीएसई व उससे जुड़े जिले के कुल 1105 निजी स्कूल गुरुवार को बंद रखने का निर्णय किया। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि सरकार ने इस सत्र से कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया हैं, जो किसी भी प्रकार से इतने छोटे बच्चों के लिए उचित नहीं है।

कोटा एजुकेशन डवलपमेंट के अध्यक्ष ओम माहेश्वरी व सचिव कुलदीप माथुर, निजी विद्यालय संचालक संस्थान के महामंत्री पंकज महेन्द्र वात्स्य, गैर सरकारी विद्यालय संचालक संघ के संरक्षक मुकुट कुशवाह व प्रोग्रेसिव सहोदय काम्पलेक्स ने बंद का पूर्ण समर्थन किया है।  कुशवाह ने बताया कि कोटा से करीब 200 निजी स्कूल संचालक गुरुवार को अजमेर बोर्ड का घेराव करेंगे। 

56 देशों में फ्री इलाज मिलता है तो भारत में क्यों नहीं?

0

विधायक भवानी सिंह राजावत ने पीएम को लिखा पत्र, देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने की मांग

कोटा। लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत ने इलाज के अभाव में मरते निर्धन अक्षम रोगियों की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के 56 देशों में निशुल्क इलाज की सुविधा है, जो भारत से भी छोटे हैं। तो क्या भारत में ऐसा नहीं किया जा सकता। अलग-अलग योजनाएं लागू करने की बजाय एकमात्र सिर्फ आधार कार्ड के पंजीयन पर मरीज को निशुल्क इलाज किया जाना चाहिए।

विधायक ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में देश में चिकित्सा का आधारभूत ढांचा बहुत बिगड़ा हुआ है, आबादी के अनुपात में चिकित्सालय उपलब्ध नहीं हैं, जहां चिकित्सालय हैं, वहां चिकित्साकर्मी नहीं हैं। सरकारी चिकित्सालयों के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी रोगी भार बहुत अधिक है।

हाल ही में राजस्थान सहित देश के कई भागों में फैले डेंगू स्वाइन फ्लू रोग से हुई मौतों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए विधायक ने लिखा है कि गत सीजन में ही इन रोगों से अकेले कोटा शहर में ही लगभग 1800 रोगी अस्पतालों में भर्ती हुए और 500 से अधिक मरीज असमय काल कलवित हो गए।

इन बीमारियों के अलावा देश के कई नागरिक कैंसर, हृदय, किडनी, लीवर के असाध्य रोगों से जूझते हुए जान दे देते हैं। प्रधानमंत्री सहायता कोष से बीपीएल श्रेणी अन्य अल्प आय वर्ग के लोगों को उपचार के लिए 30-40 प्रतिशत सहायता प्रदान की जाती है, लेकिन जटिल प्रक्रिया और जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग लाभ नहीं ले पाते।

वर्तमान में दुनिया में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी जैसे विकसित और मकाऊ, साइप्रस, माल्टा जैसे छोटे देशों सहित कुल 56 से अधिक देशों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

कोटा स्टोन उद्योग पर GST दर को लेकर भ्रम, देखिये वीडियो

जीएसटी समाधान शिविर में भी नहीं हुआ उद्यमियों की समस्याओं का समाधान

कोटा। हाड़ौती के प्रमुख कोटा स्टोन उद्योग को राज्य सरकार ने बढ़ी हुई रॉयल्टी दरें वापस लेकर बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। किन्तु केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के कोटा स्टोन पर  18 प्रतिशत की GST दर के बयान के बाद उद्यमियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

यह मानना है हाड़ौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा का। उन्होने हमारे चैनल को एक भेंट में बताया कि वित्त मंत्री के बयान के बाद उद्यमी माल की बिलिंग नहीं कर पा रहे हैं। कुछ 5 तो कुछ 18 प्रतिशत में बिल काट रहे हैं।

अधिकारी इस मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं.  इसके बाद दी एएसआई एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती और केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की ओर से बुधवार को पुरुषार्थ भवन में जीएसटी समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

वहां भी शर्मा ने जीएसटी की दरों पर हो रहे भ्रम को दूर करने का आग्रह किया। सीजीएसटी के डिप्टी कमिश्नर नरेश बुन्देल ने उद्यमियों का आश्वत किया कि 3 दिसंबर को कमिश्नर कोटा आएगी, उनके सामने अपना प्रजेंटेशन देंगे, तो शायद समस्या दूर हो सके।

इस मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ने बुन्देल को कोटा स्टोन के अलग -अलग सेम्पल दिखाकर बताया कि फैक्ट्री में सिर्फ स्टोन की चिराई होती है। उन्होंने कोटा स्टोन की टाइल्स भी उन्हें दिखाई।  

इस अवसर पर उद्यमियों ने जीएसटी रिटर्न, रिफंड समेत कई समस्याएं उपायुक्त बुन्देल के सामने रखी. शिविर में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया और सचिव राजकुमार जैन भी मौजूद थे। 

आवक की कमी से धान 100 और लहसुन 300 रुपये प्रति क्विंटल तेज

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को लहसुन की आवक 5000 हजार कट्टे और धान की आवक 40 हजार बोरी की रहीं। माल की कुल आवक 70 हजार बोरी की रहीं।

आवक की कमी से धान 100 और लहसुन 300 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा।  गेहूं मिल 1550 से 1560 लोकवान 1600 से 1700 पीडी 1650 से 1700 टुकडी 1600 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल रहे

धान सुगंधा 2000 से 2501 पूसा -1 2200 से 2850 पूसा-4 (1121) 2500 से 3200 धान (1509) 2000 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सोयाबीन 2200 से 2861 सरसो 3200 से 3650 तिल्ली 7400 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

मैथी 2000 से 2900 धनिया बादामी 3400 से 4350 ईगल 3600 से 4500 रंगदार 4000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मूंग 3300 से 3600 उडद 2400 से 4000 चना 4000 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

चना काबुली 7000 से 10500 चना पेपसी 4500 से 4800 चना मौसमी 4500 से 5000 मसूर 3000 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

ग्वार 2500 से 3350 मक्का नई 1000 से 1200 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।  लहसुन 800  से 4300 रुपये प्रति क्विंटल। 

सहकारी गोदामों की क्षमता में एक लाख मैट्रिक टन का इजाफा

0

सभी समितियों में गोदाम बनाने का है लक्ष्य – सहकारिता मंत्री 

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को बताया कि राज्य में किसानों की उपज के भण्डारण की समस्या को दूर करने एवं उन्हें समय पर कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हम सहकारी संस्थाओं की भण्डारण क्षमता में लगातार इजाफा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में विभिन्न योजना के तहत 800 से अधिक गोदामों का निर्माण कर लगभग 1 लाख मैट्रिक टन भण्डारण क्षमता सृजित कर रहे हैं।

श्री किलक ने बताया कि हमारी प्राथमिकता प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में गोदाम का निर्माण करना है वर्तमान में राज्य में 6 हजार 480 ग्राम सेवा सहकारी समितियां कार्य कर रही हैं।

जिनमें से 5 हजार 780 समितियों मेें गोदाम बना दिए गए हैं, शेष 680 समितियों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। ऎसी समितियों में भूमि की उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिन समितियों में भूमि उपलब्ध होना संभव नहीं है और विद्यालयों के परिसीमन के कारण खाली हुए विद्यालय भवन उपलब्ध हैं ऎसे भवनों को शिक्षा विभाग की सहमति से गोदाम के रूप में काम में लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 100-100 मैट्रिक टन क्षमता के 255 गोदाम एवं 250-250 मैट्रिक टन क्षमता के 30 गोदाम का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि झालरापाटन में प्रस्तावित 2500 मैट्रिक टन क्षमता के शीतगृह के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है, जिसके आवंटन की कार्यवाही करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि सहकारिता क्षेत्र में बनने वाले शीतगृह को सितम्बर, 2018 तक प्रारम्भ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि राज्य में गोदाम निर्माण की प्रगति की लगातार मोनेटरिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में 100 मैट्रिक टन क्षमता के 100 प्रस्तावित गोदामों में से 97 गोदामों का निर्माण हो चुका है, 3 गोदाम भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण निरस्त कर दिए गए हैं।

इसी प्रकार वर्ष 2015-16 में 100 मैट्रिक टन क्षमता के 100 प्रस्तावित गोदामों में से 94 का निर्माण हो चुका है, 3 गोदामों के संबंध में न्यायालय में विवाद लंबित होने के कारण निर्माण नहीं हो पाया है एवं 3 जगह भूमि की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्वीकृति को निरस्त कर दिया है।

श्री कुमार ने बताया वर्ष 2016-17 की अवधि में 100 प्रस्तावित गोदामों में से 37 का निर्माण पूरा हो चुका है, 3 जगह भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण स्वीकृत गोदाम को निरस्त कर दिया गया है।

3 गोदामों में भूमि संबंधी विवाद होने के कारण निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है, शेष 57 में कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित 100 गोदामों में 54 की स्वीकृति जारी कर दी गई है, शेष 46 गोदामों के लिए दिसम्बर माह के अन्त तक स्वीकृति जारी कर दी जाएंगी।

कुमार ने आज शासन सचिवालय स्थित राष्ट्रीय सूचना केन्द्र में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में गोदाम निर्माण के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि सभी गोदामों का निर्माण जुलाई, 2018 तक पूर्ण कर लिया जाए।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि 13 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 250 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है और 7 समितियों के लिए दिसम्बर, 2017 तक स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।

मैगी का नमूना फेल: नेस्ले और डिस्ट्रिब्यूटर्स पर 62 लाख का जुर्माना

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंज्यूमर गुड्स कंपनी नेस्ले और इसके डिस्ट्रिब्यूटर्स पर 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मैगी नूडल्स के सैंपल में ऐश कॉन्टेंट मानक से अधिक पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। 2015 में 7 सैंपल लेकर लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजे गए थे और 2016 में इसकी रिपोर्ट आने के बाद एडीएम कोर्ट में 7 केस दर्ज किए गए थे।

कुल जुर्माने में से 45 लाख नेस्ले इंडिया को देना होगा। 15 लाख डिस्ट्रिब्यूटर्स और 2-2 लाख रुपये जुर्माना बिक्रेता पर भी लगाया गया है।

गौरतलब है कि 2015 में लेड की मात्रा अधिक पाए जाने के बाद काफी विवाद हुआ था और मैगी को देशभर में 5 महीने के लिए बैन कर दिया गया था।

हालांकि, नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम मजबूती से इस बात को दोहराते हैं कि मैगी नूडल्स 100 फीसदी सुरक्षित हैं। हमें ऑर्डर की कॉपी अभी नहीं मिली है।

हमें बताया गया है कि सैंपल 2015 के हैं और यह नूडल्स में ऐश कॉन्टेंट से जुड़ा है। यह गलत मानक लगाने का मामला प्रतीत होता है। आदेश की कॉपी मिलते ही हम इसके खिलाफ अपील दायर करेंगे।’

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली । दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार को शेयर बाजार मामूली कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15.83 अंक की कमजोरी के साथ 33602 के स्तर पर और निफ्टी 8.95 अंक की गिरावट के साथ 10361 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.31 फीसद और स्मॉलकैप में 0.45 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार बंद हुए हैं। बैंक (0.20 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.28 फीसद), आईटी (0.33 फीसद) और मेटल (0.37 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी बॉश मिलिटेड, इंफ्राटेल, विप्रो, अदानीपोर्ट्स और कोल इंडिया के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, जील, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में हुई है।

विदेशों के सकारात्मक संकेतों से सोना 0.31 प्रतिशत तेज

नई दिल्‍ली/कोटा। वैश्विक बाजार से सकरात्मक संकेतों और सटोरियों की ओर से स्थिति मजबूत करने से सोने का वायदा भाव आज 0.31 प्रतिशत बढ़कर 29,471 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में आपूर्ति के लिए अनुबंध में 317 लॉट के कारोबार में सोने का वायदा भाव 91 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 29,471 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

इसी प्रकार, फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध 45 लॉट के कारोबार में 69 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 29,586 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों द्वारा सौदों का दायरा बढ़ाने के साथ वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के कारण वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी देखने को मिली। इस दौरान, वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,289.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

कोटा सर्राफा
चांदी 39700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35460 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपये प्रति तोला।

YouTube Go से स्लो इंटरनेट पर भी देख पाएंगे वीडियो

0

नई दिल्ली। विडियो प्लैटफॉर्म यूट्यूब ने कुछ महीने पहले ही अपने सुपरलाइट वर्जन  यूट्यूब गो का बीटा वर्जन जारी किया था। अब यह ऐप बीटा वर्जन से निकलकर गूगल प्ले स्टोर पर आ गया है।

इससे पहले इस ऐप को 2016 में आयोजित ‘मेड फॉर इंडिया’ इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। इस ऐप की मदद से बिना इंटरनेट या स्लो इंटरनेट पर भी विडियो देखे जा सकते हैं।

यह ऐप यूजर्स को स्टैंडर्ड क्वालिटी में विडियोज को सेव करने की सुविधा देता है। इसमें विडियो देखने और डाउनलोड करने में बेहद कम डेटा खर्च होता है। विडियो को ऑफलाइन देखने से पहले प्रीव्यू भी किया जा सकता है।

डाउनलोड किए हुए विडियोज इंटरनल मेमरी या एसडी कार्ड में सेव हो जाएंगे। यह विडियोज 144p और 360p रेजॉलूशन में उपलब्ध होंगे और इन्हें ब्लूटूथ के जरिए शेयर भी किया जा सकेगा। वाई-फाई टेक्नॉलजी से भी इन्हें शेयर कर सकते हैं।

यह ऐप आपके आसापस ट्रेंडिंग विडियोज को होमपेज पर दिखाता है, इसके लिए आपको अपना लोकेशन ऑन रखना पड़ेगा। यह ऐप ऐंड्रॉयड के 4.2 किटकैट और उससे ऊपर के वर्जन पर रन करता है। ऐप का टोटल साइज भी 10MB से कम है।