Monday, July 1, 2024
Home Blog Page 4575

2017 में भारत की विकास दर 7.2 प्रतिशत रहेगी, विश्व बैंक का अनुमान

वाशिंगटन। विश्व बैंक का अनुमान है कि 2017 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी, जो 2016 में 6.8 प्रतिशत रही थी। विश्व बैंक के मुताबिक भारत नोटबंदी के अस्थायी प्रतिकूल प्रभाव से अब उबर रहा है। विश्व बैंक ने अपने जनवरी के अनुमान की तुलना में भारत की वृद्धि दर के आंकड़ों को 0.4 फीसदी संशोधित किया है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

विश्व बैंक के अधिकारियों के अनुसार चीन की वृद्धि दर के 2017 के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। 2018 और 2019 में चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। विश्व बैंक ने अपनी ताजा वैश्विक आर्थिक संभावनाओं में 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत और 2019 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

जनवरी, 2017 के अनुमान की तुलना में 2018 में भारत की वृद्धि दर के अनुमान में 0.3 प्रतिशत और 2019 में 0.1 प्रतिशत की कमी की गई है। विश्व बैंक ने कहा कि भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कमी मुख्य रूप से निजी निवेश में उम्मीद से थोड़ा कम सुधार है।

भारत का सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके-3D लॉन्च

हैदराबाद/ बेंगलुरु। देश के सबसे बड़े स्वदेशी रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 का सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है। भारत का सबसे भारी यह रॉकेट संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर गया है। इसकी कामयाबी से भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने में भारत का रास्ता भी साफ हो गया है। 

इस रॉकेट को सोमवार शाम 5 बजकर 28 मिनट पर श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा। इसरो ने कहा कि इसके प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे से अधिक की उल्टी गिनती अपराह्न तीन बजकर 58 मिनट पर शुरू हुई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन ने कहा कि भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एमके-3 प्रक्षेपण मील का पत्थर है। क्योंकि इसरो इसकी क्षमता 2.2-2.3 टन से करीब दोगुना 3.5-4 टन कर रहा है।  

जीएसएलवी एमके-3

  • इसके जरिये बड़े उपग्रहों का देश में ही प्रक्षेपण हो सकेगा
  • यह साधारण, बेहतर पेलोड वाला और मजबूत प्रक्षेपण यान
  • कुल वजन 640 टन, यह करीब 200 हाथियों के बराबर है
  • यह हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम है 
  • जीएसएलवी एमके-3 भविष्य के भारत का रॉकेट है 

इंटरनेट गति बेतहाशा बढ़ जाएगी
सोमवार को जीएसएलवी एमके-3 के जरिये उपग्रह जीसैट-19 को भी भेजा जाएगा। इसके सफल प्रक्षेपण के बाद भारत में इंटरनेट की गति में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी। डेढ़ साल के अंदर दो अन्य संचार उपग्रहों जीसैट-11 और जीसैट-20 को भी अंतरिक्ष में भेजने की योजना है। 

जीसैट-19

  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद में बनाया गया है
  • भारत के लिए संचार क्षेत्र में क्रांति लाने वाला उपग्रह है
  • यह पुराने 6-7 संचार उपग्रहों के समूह के बराबर होगा
  • मेड इन इंडिया उपग्रह डिजिटल भारत को सशक्त करेगा
  • पहली बार किसी उपग्रह पर कोई ट्रांसपोंडर नहीं होगा
  • यह प्रति सेकंड चार गीगाबाइट डेटा देने में सक्षम होगा
  • लगभग 3.2 टन वजनी है, इसकी उम्र 15 वर्ष होगी

जीसैट-11 

  • इसका आगामी कुछ महीनों में प्रक्षेपण किया जाएगा
  • वजन 5.8 टन है, इसे अमेरिका की मदद से भेजा जाएगा
  • इस साल के आखिरी में इसे अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा
  • यह प्रति सेकंड 13 गीगाबाइट डेटा देने में सक्षम होगा 

जीसैट-20

  • वर्ष 2018 के अंत तक इसके प्रक्षेपण की योजना
  • इसका डेटा रेट 60-70 गीगाबाइट प्रति सेकंड होगा

“यह मिशन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अब तक का सबसे भारी रॉकेट और उपग्रह है जिसे देश से छोड़ा जाना है।”

एसएस किरण कुमार,  इसरो अध्यक्ष  

सीमेंट उद्योग में 2017-18 में सात फीसदी वृद्धि का अनुमान

नयी दिल्ली। सीमेंट उद्योग के चालू वित्त वर्ष में 6-7 फीसद की दर से वृद्धि करने की संभावना है। सरकार द्वारा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काफी बल दिये जाने से सीमेंट की मांग  अच्छी बनी रहने की उम्मीद है।

जर्मनी की हीडलबर्ग सीमेंट समूह की अनुषंगी कंपनी हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया ने यह भी कहा कि मानसून का सामान्य रहना इस उद्योग के लिए शुभ संकेत है लेकिन सीमेंट की अत्यधिक आपूर्ति के चलते इसकी उत्पादन लागत में आने वाली किसी भी वृद्धि को ग्राहकों पर डालना मुश्किल हो सकता है।

उसने निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतिकरण में कहा कि 2017-18 में सीमेंट की मांग में वृद्धि 6-7 फीसद रहने की संभावना है। उसने मानसून के सामान्य रहने, कृषि, बुनियादी ढांचे, सस्ते मकान तथा सीमेंट कंक्रीट वाली सड़कों के निर्माण पर पर अधिक बल दिये जाने को सीमेंट में मंाग बढ़ाने वाला कारक बताया।

उसने कहा कि इसके अलावा, स्मार्ट शहरों और शहरी बुनियादी ढांचों का निर्माण एवं जीएसटी का क्रियान्वयन भी इस क्षेत्र की वृद्धि के लिए मौके लेकर आएगा। हालांकि, कंपनी का यह भी कहना है कि इस उद्योग के सामने यह चुनौती भी आ सकती है कि अधिक आपूर्ति से वह उत्पादन लागत में वृद्धि ग्राहकों पर नहीं डाल पाएगा।

 

रिकॉर्ड तेजी के साथ निफ्टी 9675 पर बंद, सेंसेक्स 31300 के पार

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है। हालांकि सीमित दायरे में कारोबार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। निफ्टी ने आज 9687.2 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छूआ, तो सेंसेक्स भी 31355.42 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में निफ्टी पहली बार 9675 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 31300 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 14824 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 99 अंक यानि 0.7 फीसदी उछलकर 15410 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स करीब 6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 23,460 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और पावर शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,309.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.6 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 9,675.1 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, आईओसी, बजाज ऑटो, टीसीएस, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक 3.4-1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, गेल, ल्यूपिन और डॉ रेड्डीज 1.7-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में टाइटन, आदित्य बिड़ला फैशनल, एलएंडटी फाइनेंस, ओरेकल फिन सर्व और डिवीज लैब सबसे ज्यादा 17-2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमईपी इंफ्रा, गायत्री प्रोजेक्ट्स, कंट्रोल प्रिंट, स्वेलेक्ट एनर्जी और बालाजी टेली सबसे ज्यादा 16.5-10.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

वित्त वर्ष 2017-18 में 7.1 फीसद रहेगी भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ

0

नई दिल्ली । भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के चालू वित्त वर्ष में 7.1 फीसद पर सपाट रहने का अनुमान है। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेश की स्थिति कमजोर है और राजकोषीय समेकन को देखते हुए सरकारी खर्च उतना ज्यादा नहीं होगा। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।2016 के मध्य से विकास की गति धीमी हो रही है और इस प्रवृत्ति को आगे बढ़ने की उम्मीद है।

यह बात वैश्विक वित्तीय सेवा प्रमुख एचएसबीसी ने कही है। एचएसबीसी के मुखिया प्रांजुल भंडारी ने अपने रिसर्च नोट में कहा, “आगे बढ़ते हुए, बिलो कंसेंसस नजरिए की अगर बात करें तो वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान ग्रोथ 7.1 फीसद रह सकती है।” आधिकारिक डेटा के मुताबिक, भारत की जीडीपी ग्रोथ जनवरी मार्च तिमाही के दौरान फिसलकर 6.1 फीसद के स्तर पर आ गई थी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान यह 7.1 फीसद रही है।

निवेश अभी भी कमजोर है, क्योंकि जीडीपी विकास दर में धीमा गति जारी रहने की उम्मीद है। जबकि राजकोषीय समेकन को देखते हुए सरकारी खर्च के भी उतना ज्यादा होने की संभावना नहीं है। साथ ही पिछले कुछ महीनों में निर्यात में बढ़ोतरी ने संतुलन के संकेत दिए हैं।इसमें आगे कहा गया कि इस तथ्य के बावजूद अगर बारिश अच्छी रही तो ग्रामीण विकास दर उच्च हो सकती है, लेकिन यह सब अन्य क्षेत्रों की कमजोरी की भरपाई के बारे में होगा।

प्रतिस्पर्धा में भारत की रैंकिंग चार पायदान गिरकर हुई 45, हांगकांग रहा शीर्ष पर

0

नई दिल्ली । प्रतिस्पर्धा के लिहाज से तैयार की गई वार्षिक रैंकिंग में भारत चार पायदान गिरकर 45वें स्थान पर रह गया है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डवलपमेंट (आइएमडी) के वर्ल्ड कंपटीटिवनेस सेंटर द्वारा तैयार की गई रैकिंग में हांगकांग सूची में शीर्ष पर रहा है।
अमेरिका शीर्ष तीन रैंकिंग से बाहर हो गया है।

जबकि हांगकांग ने अपनी रैंकिंग में लगातार दूसरे साल सुधार किया है। स्विट्जरलैंड और सिंगापुर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अमेरिका इसके बाद चौथे स्थान पर रहा। पिछले पांच साल में अमेरिकी के यह सबसे खराब रैंकिंग है। पिछले साल अमेरिका तीसरे स्थान पर था। नीदरलैंड ने इस सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। पिछले साल उसकी रैंकिंग आठवीं थी। शीर्ष 10 देशों में आयरलैंड छठे, डेनमार्क सातवें, लक्जमबर्ग आठवें, स्वीडन नौवें और यूएई दसवें स्थान पर रहा।

जहां तक एशिया की बात है, भारत की स्थिति गिरी है जबकि चीन सात पायदान के सुधार के साथ 18वें स्थान पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में उसके प्रयासों के कारण उसकी स्थिति सुधरी है। आइएमडी वर्ल्ड कंपटीटिवनेस सेंटर के प्रोफेसर आरटुरो ब्रिस ने कहा कि अगर आप देखेंगे, चीन ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में लगातार प्रयास करके अपनी स्थिति सुधारी है। इसी वजह से उसने सात पायदान की छलांग लगाई। इससे अर्थव्यस्था को रफ्तार मिलेगी। सरकार और व्यवसाय के स्तर पर कार्यकुशलता भी सुधरेगी।

सूची में निचले पायदान की बात की जाए तो इसमें वे देश शामिल हैं जहां राजनीति और आर्थिक उथल-पुथल देखी जा रही है। यूक्रेन 60वें, ब्राजील 61वें और वेनेजुएला 63वें स्थान पर रहे। आइएमडी वर्ल्ड कंपटीटिवनेस सेंटर स्विट्जरलैंड के आइएमडी बिजनेस स्कूल का रिसर्च ग्रुप है। वह 1989 से हर साल देशों की प्रतिस्पर्धा क्षमता पर रैंकिंग जारी करता है। इस साल की रैंकिंग में 63 देशों को शामिल किया गया है। साइप्रस और सऊदी अरब पहली बार इस सूची में आये हैं।

इस बीच आइएमडी वर्ल्ड कंपटीटिनेस सेंटर ने पहली बार डिजिटल कंपटीटिवनेस पर देशों की अलग से रैंकिंग की है। इस सूची में सिंगापुर सबसे ऊपर है। इसके बाद स्वीडन, अमेरिका, फिनलैंड, डेनमार्क का स्थान आता है। निचले पायदान के पांच देशों में इंडोनेशिया, यूक्रेन, मंगोलिया, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं।

JEE एडवांस में ‘संदिग्ध’ सवाल करने पर IIT देगा बोनस 11 मार्क्स

मुंबई। जेईई एडवांस के 21 मई को हुए पेपर में 3 ऐम्बिग्यूस यानी अस्पष्ट सवाल पूछे गए थे और जिन स्टूडेंट्स ने इन सवालों के जवाब दिए हैं उन्हें 11 मार्क्स बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इन 3 सवालों में से 2 सवाल मैथ्स के सेक्शन से था और 1 फिजिक्स से। 2 और सवाल जिसमें एक फिजिक्स से और एक केमिस्ट्री से था उसमें दोनों जवाबों के लिए मार्क्स दिए जाएंगे।

दरअसल, IIT के एक्सपर्ट्स की तरफ से 21 मई को हुए एग्जाम के क्वेश्चन पेपर का इंटरनल रिव्यू किया गया था जिसके बाद बोनस मार्क्स देने का यह फैसला किया गया। जेईई (अडवांस) एग्जाम की आंसर की रविवार को रिलीज की गई। पेस जूनियर सायेंस कॉलेज के एक टीचर वी वी आचार्य ने कहा कि रोटेशनल डाइनैमिक्स पर पूछे गए फिजिक्स के उस सवाल को कोई हल नहीं कर सकता था।

टीचर ने कहा, ‘सवाल में क्या पूछने और जानने की कोशिश की जा रही थी यह साफ नहीं था। IIT ने बोनस मार्क्स देने का जो फैसला किया है वह पूरी तरह से सही है। तो वहीं सेम टॉपिक पर जो दूसरा सवाल था उसकी एक से ज्यादा तरीके से व्याख्या की जा सकती थी। कुछ स्टू़डेंट्स उसे चैलेंस करना चाहते होंगे लेकिन IIT ने दोनों सही जवाब के लिए मार्क्स दिए हैं।’

एक टीचर ने कहा कि मैथ्स से जो एक सवाल पूछा गया था जिसके लिए बोनस मार्क्स दिया जाएगा वह सवाल ही गलत था। उसके लिए कोई जवाब मैच नहीं कर रहा था। ‘तो वहीं दूसरे सवाल में हम बोनस मार्क्स की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन IIT ने ऐसा किया क्योंकि उस सवाल में अस्पष्टता थी।’ केमिस्ट्री के एक सवाल में 2 सही ऑप्शन्स थे लिहाजा किसी भी एक का सही जवाब देने पर स्टूडेंट्स को नंबर दिए जाएंगे।

ठाकुर विद्या मंदिर जूनियर सायेंस कॉलेज के एक स्टूडेंट श्रेयस शशिशेखर ने कहा, ‘मुझे सिर्फ एक सवाल के लिए बोनस मार्क्स का फायदा मिलेगा क्योंकि बाकी 2 सवाल को मैंने अटेम्प्ट ही नहीं किया।’ श्रेयस उम्मीद कर रहा है कि उसे 366 में से 272 मार्क्स मिल सकते हैं। स्टूडेंट्स 6 जून शाम 5 बजे तक अपना फीडबैक दे सकते हैं।

अगर फीडबैक में दिए गए चैलेंजेस वास्तविक और मान्य होंगे तो उन्हें फाइनल आंसर की में शामिल किया जाएगा। देशभर से करीब 1 लाख 74 हजार स्टूडेंट्स ने इस टेस्ट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इससे पहले 2016 में भी 3 सवालों के लिए बोनस मार्क्स दिया गया था  पिछले साल शुरू की गई स्कीम के मुताबिक हर एक सवाल जिसके एक से ज्यादा सही जवाब होंगे उसमें अगर स्टूडेंट गलत ऑप्शन को नहीं चुनता तो उसे 1 अंक अतिरिक्त दिया जाएगा।

पूजा-पाठ तनाव घटाने में मददगार, अमेरिका की वैन्डरबिल्ट यूनिवर्सिटी का शोध

वाशिंगटन। पूजा-पाठ करने से शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है। एक नए अध्ययन के नतीजों में यह दावा किया गया है। अमेरिका की वैन्डरबिल्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि मंदिर, मस्जिद, चर्च या इनकी तरह के अन्य धार्मिक स्थानों पर पूजा-पाठ के लिए नियमित रूप से जाने वाले लोगों में ऐसा नहीं करने वाले लोगों के मुकाबले तनाव का स्तर कम था। इससे उनकी शारीरिक सेहत में सुधार हुआ जिससे उनकी जीवन प्रत्याशा में भी बढ़ोतरी हुई। 

मौत के जोखिम में  कमी

शोधकर्ताओं ने कहा, ये नतीजे 40 साल से 65 साल तक के वयस्कों के अध्ययन पर आधारित हैं। पूजा-पाठ करने से इनके मौत के जोखिम में लगभग 55 फीसदी की कमी आई। शोधकर्ता मैरिनो ब्रुस ने कहा, हमारे निष्कर्षों ने इस धारणा की पुष्टि की कि धार्मिकता या आस्तिकता तनाव घटाने में मददगार होती है और दीर्घायु बनाती है। अध्ययन में धार्मिकता को पूजा-पाठ जैसे कार्यों में मौजूदगी के आधार पर निर्धारित किया गया। ब्रुस ने कहा, हमने पाया कि आध्यात्मिक रूप से लचीला बनाने वाली जगहें वास्तव में आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं।

3.50 हजार लोगों का सर्वे

शोधकर्ताओं ने तमाम समूहों के तकरीबन 3.50 हजार लोगों का सर्वे किया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। 64 फीसदी प्रतिभागी चर्च जाकर नियमित रूप से पूजा-पाठ करने वाले थे। शोधकर्ताओं ने प्रतिभागी के पूजा-पाठ में शामिल होने, मौत के जोखिम और शारीरिक क्षरण (एलोस्टैटिक लोड) का विश्लेषण किया। 

एलोस्टैटिक लोड तनाव का कारण 

एलोस्टैटिक लोड शरीर से संबंधित कुछेक चीजों की माप होता है। इन चीजों में रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल का स्तर, पोषण, मोटापा, हिमोग्लोबिन आदि शामिल हैं। एलोस्टैटिक लोड का स्तर ऊंचा रहने को अधिक तनाव का लक्षण माना जाता है।  शोधकर्ताओं ने पाया कि जो प्रतिभागी पूजा-पाठ नहीं करते थे उनमें एलोस्टैटिक लोड का स्तर अपेक्षाकृत ऊंचा था।

 

जीएसटी : तिरंगे, गांधी टोपी और खादी यार्न को छूट

नई दिल्ली। खादी यार्न, गांधी टोपी और तिरंगा झंडे को जीएसटी काउंसिल ने टैक्स के दायरे से बाहर रखने का फैसला लिया है। वहीं, नकली जूलरी, मोतियों और सिक्कों पर 3 पर्सेंट जीएसटी लागू होगा। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की ओर से धार्मिक संस्थानों में बिकने वाले सामानों और पूजा सामग्री को भी टैक्स से छूट दी है।

इनमें रुद्राक्ष, लकड़ी के खड़ाउ, पंचामृत, तुलसी कंठी माला, पंचगव्य, जनेऊ और विभूति शामिल हैं। इसके अलावा चंदन टीका, गैर-ब्रैंडेड शहद और बाती को भी इससे छूट दी गई है। काउंसिल की ओर से शनिवार को 1 जुलाई से जीएसटी लागू किए जाने पर एक बार फिर से सहमति जताई गई।

हालांकि लोभान, मिश्री, बताशा और बूरा पर 5 पर्सेंट जीएसटी लगाए जाने का फैसला लिया गया है। टेक्सटाइल कैटिगरी की बात की जाए तो 1,000 रपये से कम के कंबल, सफर के लिए कालीन, पर्दे, बेड की चादर, टॉइलट और किचन लिनन और टेरी फैब्रिक्स पर 5 पर्सेंट जीएसटी लागू किए जाने का फैसला लिया गया है।

वहीं, 1000 रुपये से कम के नैपकिन्स, मच्छरदानी, बैग्स, लाइफ जैकेट्स पर भी 5 फीसदी का ही टैक्स लागू होगा। हालांकि 1,000 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले इन आइटम्स पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा।सिल्क और जूट यार्न को जीएसटी से छूट दी गई है, लेकिन कॉटन और नैचरल फाइबर्स समेत अन्य सभी तरह के यार्न्स पर 5 पर्सेंट टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है।

मैनमेड फाइबर पर 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा। 1,000 रुपये से कम के मैनमेड कपड़ों पर 5 पर्सेंट टैक्स लगेगा। इससे अधिक कीमत के कपड़ों पर 12 फीसदी टैक्स लागू होगा। हालांकि माचिस और जैविक खाद पर 5 फीसदी का ही टैक्स लगेगा।

एसआर पब्लिक स्कूल के 35 छात्रों को 10 सीजीपीए

विद्यालय के शत -प्रतिशत परिणाम का दावा

आस्था अश्विनी शर्मा

कोटा। एस.आर.पब्लिक सी.सैकेण्डरी स्कूल, कोटा का सी.बी.एस.ई. दसवीं बोर्ड का परीक्षा का उत्कृष्ट परिणाम रहा । परिणाम आते ही विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया । विद्यालय के 35 छात्रों के 10 सी.जी.पी.ए. और 22 छात्रों के 9 सी.जी.पी.ए. आये हैं । विद्यालय का सी.बी.एस.ई. दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  आनंद राठी , निदेशक अंकित राठी व संस्था प्रधान सीमा शर्मा ने छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । यह सफलता छात्रों और समस्त शिक्षकगणों की कडी़ मेहनत का परिणाम है । साथ ही छात्ऱ-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय समस्त शाला परिवार व परिजनों को दिया ।

LIST OF STUDENTS SECURED 10 CGPA

ROLL NO CANDIDATE NAME GP RSLT CGPA
1175062 VINEET PATEL 10 QUAL 10
1175064 VIVEK RAWAT 10 QUAL 10
1175065 GOURAV RAI 10 QUAL 10
1175066 ANKIT GUPTA 10 QUAL 10
1175068 ANUJ DUBEY 10 QUAL 10
1175073 ASHUTOSH KUMAR 10 QUAL 10
1175075 ASTHA ASHWANI SHARMA 10 QUAL 10
1175080 CHANDAN KUMAR 10 QUAL 10
1175083 ABHISHEK SINGH 10 QUAL 10
1175085 DIVYA 10 QUAL 10
1175086 ESHNA PRASAD 10 QUAL 10
1175090 HARSH TOMAR 10 QUAL 10
1175093 HIMANSHU RAJ 10 QUAL 10
1175094 AINA YADAV 10 QUAL 10
1175097 JATIN PATIDAR 10 QUAL 10
1175100 KAILASH CHAND 10 QUAL 10
1175101 KANIKA SAINI 10 QUAL 10
1175103 AJEET SINGH RAJPOOT 10 QUAL 10
1175104 KARTIK RATHOR 10 QUAL 10
1175105 KATHANSHI JAIN 10 QUAL 10
1175106 KRISHNA AGARWAL 10 QUAL 10
1175111 AKRATI SINGH 10 QUAL 10
1175120 AMAN PATIDAR 10 QUAL 10
1175121 RAHUL DEV SHARMA 10 QUAL 10
1175122 RAKSHITA SINGH 10 QUAL 10
1175127 SHAGUFTA PARVEEN 10 QUAL 10
1175129 AMISHA SINGH 10 QUAL 10
1175132 SHIV KUMAR GATIYALA 10 QUAL 10
1175133 SHIVAM PATHAK 10 QUAL 10
1175141 SWAPNIL BAIRWA 10 QUAL 10
1175142 TEJSWATI 10 QUAL 10
1175143 TUSHAR MAHESHWARI 10 QUAL 10
1175144 UPENDRA KUMAR SHAH 10 QUAL 10
1175145 UTKARSH KUMAR RANJAN 10 QUAL 10
1175146 VIKASH TRIPTHI 10 QUAL 10