धनिया के मुहूर्त के सौदे के साथ कोटा मंडी में पांच दिन के अवकाश के बाद कारोबार शुरू

0
17
व्यापारियों के साथ धनिया की बोली में भाग लेते स्पीकर बिरला। फोटो कृष्णा स्टूडियो कोटा

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में पांच दिवसीय दीपोत्सव के अवकाश के बाद सोमवार को गणेश पूजन के बाद धनिया की बोली के मुहूर्त के सौदे के साथ कारोबार शुरू हुआ। मुहूर्त के सौदे में धनिया ईगल क्वालिटी की 8151.25 रुपये की उच्चतम बोली लगी, जिसे विनोद कुमार एंड कम्पनी ने खरीदा।

इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं विधायक कल्पना देवी ने भी नीलामी बोली में भाग लिया। बिरला ने इस शुभ मौके पर सभी व्यापारियों को दीपवाली की शुभकामनाएं दी। इससे पहले मुख्य अतिथि स्पीकर बिरला एवं विधायक कल्पना देवी ने गणेश पूजन किया।

नीलामी के महूर्त के पहले गणेश पूजन करते स्पीकर बिरला एवं विधायक कल्पना देवी। फोटो कृष्णा स्टूडियो कोटा

व्यापारियों की ओर से कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्य्क्ष अविनाश राठी एवं कार्यकारिणी ने उनका स्वागत किया। नीलामी बोली में मंडी के व्यापारी हेमंत जैन, जुगलकिशोर अग्रवाल, शिवकुमार जैन समेत काईन व्यापारियों ने भाग लिया।