चोखी ढाणी होटल एवं रिसोर्ट समूह के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

0
1601

जयपुर। आयकर विभाग ने एक होटल एवं रिसोर्ट-श्रृंखला के बड़े समूह के देश भर में 20 ठिकानों पर कार्रवाई की। जयपुर में चोखी ढाणी के नाम से मशहूर रिसोर्ट के मालिकों के यहां अलसुबह आयकर विभाग की टीमों ने धावा बोल दिया, इनमें से चौदह ठिकानें तो जयपुर में ही है।

इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई, इंदौर, सोनीपत, पुणे, चंडीगढ़, पंचकूला और जैसलमेर में भी इनके ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस घटना से समूह संचालकों व कर्मचारियों में हडकम्प मच गया।

सुबह से ही आयकर विभाग की टीमों ने चोखी ढाणी समूह के सभी संचालकों के ठिकानों पर एक साथ सर्वे कार्रवाई की।

आयकर विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर आयकर चोरी की आशंका में छानबीन की है। देर शाम तक दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। आयकर विभाग को इस समूह पर करोड़ों रुपए की कर चोरी की संभावना है।

आयकर विभाग की टीमों को इस समूह के जमीन, रियल स्टेट और दूसरे उद्योग धंधों में निवेश के दस्तावेज मिले हैं। बडी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी भी मिली है। कार्रवाई दो-तीन दिन चल सकती है।